हिसार ।पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण बारिश और ओलावृष्टि के दिन और रात्रि के तापमान को काफी कम करने काम किया है. इसकी वजह से प्रदेश में एक बार फिर से गलन शुरू हो गया है. हिसार में दिन का तापमान 21 डिग्री सेल्सियस से लुढ़क कर 20 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. इसके साथ ही न्यूनतम तापमान सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस तक घट गया.
मौसम विभाग द्वारा जारी किया गया पूर्वानुमान
शुक्रवार को सुबह कुछ धूप जरूर देखने को मिली लेकिन कुछ देर बाद बादलों से आसमान घिर गया. यह बारिश फसलों के लिए काफी अच्छी होगी. चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ मदन खीचड़ ने बताया कि राज्य में 9 फरवरी तक मौसम परिवर्तनशील रहने की संभावना है. दिन के तापमान में बढ़ोतरी और उत्तर पश्चिमी हवा चलने की संभावना से रात्रि के तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है. वही 8 फरवरी तक ढूंढ का सामना करना पड़ सकता है. इसमें मुख्य रूप से रात्रि तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी . गौरतलब है कि हाल ही में आप सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण प्रदेश में कई स्थानों पर बारिश और ओले देखंगे.
प्रदेश में यह रहा तापमान
शहर- अधिकतम- न्यूनतम
- अंबाला- 20.8- 5.3
- भिवानी- 20.4- 7.2
- चंडीगढ़- 21.2- 6.1
- पंचकूला- 20.5- 5.6
- हिसार-20.0-4.4
- करनाल- 19.2- 5.2
- नारनौल- 22.5- 4.5
- रोहतक- 18.7- 6.8
- सिरसा- 19.4- 6.7