हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने जारी किया CET का पीएमटी शेड्यूल, यहाँ देखे पूरी लिस्ट

चंडीगढ़ | हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने पिछले दिनों ही 12 ग्रुप के विभिन्न पदों पर होने वाले पीएमटी टेस्ट के लिए कटऑफ जारी कर दी थी. इस दौरान HSSC चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी ने बताया था कि कटऑफ जारी होने के बाद किसी भी वक्त शेड्यूल जारी हो सकता है. ऐसे में आपको बता दें कि इससे संबंधित एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है. अब हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से इन पदों पर होने वाले पीएमटी का शेड्यूल जारी कर दिया गया है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में 20 साल से शामलात भूमि पर काबिज लोगों को मिलेगा मालिकाना हक, विधेयक को मिली मंजूरी

HSSC

12 जुलाई से शुरू होंगे पीएमटी टेस्ट

ग्रुप सी के विभिन्न पदों के लिए होने वाले पीएमटी की शुरुआत 12 जुलाई (बुधवार) से होगी जो 23 जुलाई 2023 (रविवार) तक चलेगा. पीएमटी टेस्ट का आयोजन पंचकूला में ताऊ देवीलाल स्टेडियम नियर देवी नगर सेक्टर 3 में किया जाएगा. उम्मीदवारों को बता दे कि 2:00 बजे के बाद कोई एंट्री नहीं मिलेगी. इस दौरान सभी ग्रुपों का अलग- अलग पीएमटी होगा जिसकी जानकारी नोटिस में दी गई है. आप यहां नोटिस देख सकते हैं और सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

Download Notice Here- Click Here

9 जुलाई 2023 को जारी होंगे एडमिट कार्ड

आयोग की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि पीएमटी के लिए एडमिट कार्ड 9 जुलाई 2023 सुबह 10:00 बजे के बाद जारी किए जाएंगे. उम्मीदवार हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की अधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. पीएमटी का रिजल्ट टेस्ट आयोजित होते ही घोषित कर दिया जाएगा. आपको बता दें कि पीएमटी टेस्ट क्वालीफाइंग नेचर का रहेगा, जो भी उम्मीदवार पीएमटी टेस्ट में पास होंगे वह PST और लिखित परीक्षा देने के योग्य होंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit