रेवाड़ी | हरियाणा में रेवाडी के औद्योगिक क्षेत्र धारूहेड़ा में फिलहाल कैमिकल युक्त पानी के कारण बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है. कस्बे के पूरे क्षेत्र में अब मात्र दूषित पानी ही पानी नजर आ रहा है. यह पानी यहां से दिल्ली- जयपुर नेशनल हाईवे तक पहुंच गया है जिससे हाईवे पर भी लंबा जाम लग गया है. इतना ही नहीं कई इलाकों में रहने वाले लोग छत पर बैठकर दिन- रात गुजारने को मजबूर तक हो चुके हैं. उधर शुक्रवार को नगर पालिका अध्यक्ष कंवर सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई जिसमें फैसला लिया गया कि 9 जुलाई को विरोध स्वरूप पूरा शहर बंद रखा जायेगा यानी एक दिन की सांकेतिक हड़ताल की जाएगी.
लगातार एक सप्ताह से आ रहा पानी
धारूहेड़ा शहर राजस्थान के भिवाड़ी जिले से सटा हुआ है. भिवाड़ी में कई औद्योगिक इकाइयां मौजूद हैं जिनसे निकलने वाला रासायनिक पानी पिछले एक सप्ताह से बारिश के पानी के साथ धारूहेड़ा की ओर बह रहा है. दोनों राज्यों के जिलाधिकारी और तमाम बड़े आला अफसरों के बीच कई बार बैठकें हो चुकी हैं लेकिन इसके बावजूद भिवाड़ी से दूषित पानी आना बंद नहीं हुआ. पहले तो धारूहेड़ा कस्बे तक गंदा पानी लोगों को परेशान करता था लेकिन अब नेशनल हाईवे पर चलने वाले वाहन चालकों को भी इससे परेशानी हो रही है.
भिवाड़ी से लगातार पानी आने से बने बाढ़ जैसे हालात
धारूहेड़ा के अलावा सेक्टर- 4, 6, एम-2 के, बेस्टेक और आसपास के अन्य गांवों में दूषित पानी घुस गया है. घरों के बाहर 2 से 3 फीट तक गंदा पानी भर गया है. अब हालात बाढ़ जैसे हो गए हैं. इन दिनों लोग अपने घरों में कैद होने को मजबूर हो चुके हैं. इस दौरान रेवाडी प्रशासन ने पानी निकालने की पूरी कोशिश की लेकिन, भिवाड़ी की ओर से दूषित पानी का बहाव बंद नहीं होने से हालात सुधरने की बजाय लगातार बिगड़ते ही जा रहे हैं. सेक्टर और कॉलोनी से निकलने वाला पानी दिल्ली- जयपुर हाईवे पर बेस्टेक सिटी के सामने तक पहुंच गया है.
अपने स्तर पर पानी रोकने का करें प्रयास
फिलहाल हालात ऐसे हो गए हैं कि न केवल नगर निगम कर्मचारी बल्कि स्थानीय लोग भी अपने स्तर पर दूषित पानी को रोकने की जद्दोजहद कर रहे हैं. कई जगहों पर मिट्टी के बांध बनाकर पानी को रिहायशी इलाके में घुसने से रोकने की कोशिश की गई लेकिन, गंदे पानी का बहाव तेज होने के कारण इंतजाम नाकाफी हैं. बता दें धारूहेड़ा की सोहना रोड पूरी तरह पानी से भर गई है.
9 जुलाई को पूरी तरह बंद रहेगा धारूहेड़ा
इस दूषित व कैमिकलयुक्त पानी से परेशान धारूहेड़ा के लोग काफी समय से अधिकारियों के अलावा जन प्रतिनिधियों को कोस रहे हैं. इसके चलते शुक्रवार को नगर पालिका चेयरमैन कंवर सिंह यादव की अध्यक्षता में बैठक हुई जिसमें कई पार्षद भी मौजूद थे. चूंकि दूषित पानी पालिका कार्यालय के अंदर भी घुस गया है. बैठक में निर्णय लिया गया कि यदि समाधान नहीं हुआ तो 9 जुलाई को विरोध स्वरूप पूरा धारूहेड़ा शहर बंद रखा जाएगा. इसके अलावा, सामूहिक इस्तीफा देने की भी बात कही गई है. इस दिन एक दिन का सांकेतिक धरना भी दिया जाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!