इंदिरा गांधी यूनिवर्सिटी ने जारी किए परीक्षा केंद्र, देखें लिस्ट

रेवाड़ी | हरियाणा के रेवाड़ी जिले के मीरपुर में अवस्थित इंदिरा गांधी यूनिवर्सिटी की ओर से PG (स्नातकोत्तर) एवं UG (स्नातक ) के लास्ट सेमेस्टर एग्जाम का शेड्यूल विश्विद्यालय द्वारा जारी कर दिया है. विश्वविद्यालय ने एग्जाम सन्चालन हेतु परीक्षा केंद्रों की सूची जारी कर दी है. यूनिवर्सिटी के द्वारा परीक्षाओं के संचालन के लिए कॉमर्स विभाग ओल्ड बिल्डिंग, अर्थशास्त्र विभाग, योगा विभाग, रसायन विभाग, बॉटनी विभाग, विवेकानंद ब्लॉक तथा अंग्रेजी विभाग में परीक्षा केंद्र तैयार किये गए हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में रेलयात्रियों के लिए खुशखबरी, भिवानी- मुंबई के बीच दौड़ेगी सुपरफास्ट ट्रेन; देखें स्टॉपेज और टाइमिंग

IGU Meerpur

इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय परिसर में संचालित पोस्ट ग्रेजुएट स्ट्रीम के एग्जाम 7 परीक्षा केंद्रों तथा पूरे रेवाड़ी में ग्रेजुएशन की परीक्षाएं 16 परीक्षा केंद्रों पर होंगी. जबकि ये महेंद्रगढ़ में 20 केंद्रों पर परीक्षा स्थलों पर आयोजित की जाएंगी. यूनिवर्सिटी कैंपस में होने वाली पीजी के विभिन्न संकायों की परीक्षाएं 25 अगस्त से शुरू होंगी तथा स्नातक के विविध संकायों की परीक्षाएं 4 सितंबर से शुरू हो जाएंगी.

इन परीक्षाओं के सन्चालन के लिए रेवाड़ी में स्नातक की परीक्षाओं के लिए अहीर कालेज, केएलपी कालेज, आरडीएस गर्ल्स कालेज, केएलपी कालेज ब्लॉक-2, राजकीय महिला महाविद्यालय रेवाड़ी ब्लॉक-1, राजकीय महाविद्यालय बावल,पाली ब्लॉक-1, राजकीय महिला महाविद्यालय गुरावड़ा ब्लॉक-1, राजकीय महाविद्यालय कंवाली, नाहड़ ब्लॉक-1 तथा डीएवी महिला महाविद्यालय कोसली में परीक्षा केंद्र बनाये गए हैं.

यह भी पढ़े -  CTET Exam 2024 का इंतजार कर रहे लाखों अभ्यर्थियों के लिए आई खुशखबरी, एग्जाम सिटी चेक करने का लिंक हुआ एक्टिव

वहीं महेंद्रगढ़ जिले में भी इन परीक्षाओं के लिए राजकीय महाविद्यालय महेंद्रगढ़ ब्लॉक-1, राजकीय महिला महाविद्यालय महेंद्रगढ़ ब्लॉक-1, संस्कार भारती महिला महाविद्यालय पाली ब्लॉक-1, राजकीय महाविद्यालय कनीना ब्लॉक-1 तथा अन्य ग्रामीण इलाकों के कॉलेजों में सेन्टर बनाये गए हैं.

इसलिए छात्रों को अब आगामी परीक्षाओं के लिए अपनी तैयारी जोरों से शुरू कर देनी चाहिए क्योंकि कोरोना संक्रमण के चलते एग्जाम के होने या न होने के बारे में यूनिवर्सिटी ने अब सभी शंकाएं खत्म कर दी हैं. जिससे छात्रों का असमंजस खत्म हो गया है. अतः अब उन्हें परीक्षा के लिए मानसिक व बौद्धिक दोनों तरह से सक्षम होना होगा तभी वह इस परीक्षा के दबाव को हैंडल कर पाएंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit