ज्योतिष, Sawan Shaniwar 2023 | सावन के महीने की शुरुआत हो चुकी है और आज सावन का पहला शनिवार है. वैसे तो सावन के महीने में हर दिन को ही काफी अच्छा माना जाता है. भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए सावन का महीना काफी अच्छा माना जाता है. भगवान को प्रसन्न करने के लिए भक्त सोमवार के दिन व्रत भी करते हैं. जिस तरह से सावन में सोमवार का विशेष महत्व होता है उसी प्रकार से इस महीने में शनिवार का भी काफी महत्व है.
शनिवार का दिन शनि देव को समर्पित माना जाता है. शास्त्रों में दी गई जानकारी के अनुसार शनि देव भगवान शंकर के परमशिष्य है, इसी वजह से सावन में भोलेनाथ के साथ- साथ आप शनिदेव को भी प्रसन्न कर सकते हैं.
आज सावन का पहला शनिवार
सावन के महीने की शुरूआत 4 जुलाई मंगलवार से हुई थी. ऐसे में सावन का पहला शनिवार 8 जुलाई यानि आज है. आज का यह दिन कई राशि के जातकों के लिए काफी खास होने वाला है. आज सावन के पहले शनिवार के मौके पर कुछ राशि के जातकों पर शनिदेव की विशेष कृपा बरसेगी. आज की इस खबर में हम आपको उन्ही भाग्यशाली राशियों के बारे में जानकारी देंगे.
इन राशि के जातकों के लिए अच्छा होगा सावन का पहला शनिवार
मिथुन राशि: मौजूदा समय में शनि कुंभ राशि में विराजमान है. ऐसे में मिथुन राशि वाले जातकों को शनि की ढैया से छुटकारा मिल गया है और कर्क राशि के जातकों पर शनि की ढैया शुरू हो गई है. इस राशि के जातकों को शनि देव का विशेष आशीर्वाद मिलेगा, जिससे इनके जीवन में कई प्रकार के बदलाव हो सकते हैं.
तुला राशि: इस राशि के जातकों को 17 जनवरी 2023 को शनि की ढैया से मुक्ति मिलने वाली है. ऐसे में शनि की तिरछी नजर वृश्चिक राशि के जातको पर रहने वाली है. शनिदेव की भी इन पर विशेष कृपा बनी रहेगी, जिस वजह से जातको को जीवन में किसी भी चीज की कमी नहीं होगी. आप जिस भी कार्य में हाथ डालेंगे आपको निश्चित रूप से उसमें सफलता मिलेगी.
धनु राशि: जब शनि ग्रह एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करते हैं तो कुछ राशि के जातकों की परेशानियां बढ़ जाती है. वहीं, कुछ राशि के जातकों को परेशानियों से छुटकारा मिल जाता है. शनि गोचर के साथ ही जनवरी में धनु राशि के जातकों को शनि की साढ़ेसाती से मुक्ति मिल जाएगी, इन्हें करियर में भी शनि की कृपा से विशेष लाभ मिलेगा. धन लाभ होने के योग भी बनते हुए दिखाइए देंगे.
डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!