हरियाणा के छात्र UG एडमिशन के लिए 10 जुलाई तक कर सकेंगे आवेदन, रजिस्ट्रेशन डेट बढ़ी

चंडीगढ़ | हरियाणा के महाविद्यालयों में स्नातक (UG) पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया फिलहाल जारी है लेकिन उच्च शिक्षा निदेशालय (डीएचई) ने उन छात्रों को बड़ी राहत दी है जो 7 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पाए थे. रजिस्ट्रेशन (पंजीकरण) के लिए छात्रों को 3 दिन का अतिरिक्त समय दिया गया है.

Exam Jobs

कॉलेजों में एडमिशन के लिए छात्र 10 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. पहले छात्रों के पास 7 जुलाई तक ही ऑनलाइन आवेदन करने का मौका था लेकिन डीएचई ने छात्रों को एक और मौका दिया है, ताकि जो छात्र किसी कारणवश आवेदन नहीं कर सके.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में प्रदुषण से नहीं सुधरे हालात, अब 4 जिलों में बढ़ाई गई स्कूलों की छुट्टियां

सभी कॉलेज प्राचार्यों को लिखा पत्र

उच्च शिक्षा निदेशालय ने प्रदेश के सभी सरकारी, सहायता प्राप्त और सेल्फ फाइनेंस कॉलेजों के प्राचार्यों को पत्र लिखकर तारीखें बदलने को कहा है. बता दें कि ऑनलाइन एडमिशन प्रक्रिया जून में ही शुरू हो गई थी. कॉलेजों से इससे पहले 12 से 15 जून तक कोर्स और सीटों आदि का रिकॉर्ड मांगा गया था. उसके पश्चात, 17 जून से फिर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरु हुई.

यह भी पढ़े -  प्रदूषण से हरियाणा के 11 जिलों में बिगड़े हालात, 5 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट; पढ़ें यह ताजा अपडेट

अब ये रहेगा शेड्यूल

  • छात्रों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन- 10 जुलाई तक
  • महाविद्यालय द्वारा दस्तावेजों की ऑनलाइन जांच- 11 जुलाई तक
  • पहली मैरिट लिस्ट 12 जुलाई को जारी होगी.
  • पहली मेरिट लिस्ट में नाम आने वाले छात्रों की फीस 13 से 16 जुलाई तक जमा होगी.
  • दूसरी मैरिट लिस्ट 18 जुलाई को जारी होगी.
  • जिन छात्रों का दूसरी मैरिट लिस्ट में नाम आता है, उनकी फीस 19 और 20 जुलाई को जमा होगी.
  • पढ़ाई शुरू होगी- 21 जुलाई से
  • बची हुई सीटों पर 22 जुलाई को ओपन काउंसलिंग होगी.
  • बची हुई सीटों पर रजिस्ट्रेशन के लिए 22 जुलाई को दोबारा पोर्टल खुलेगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit