गुरूग्राम | हरियाणा के जिला गुरुग्राम में रविवार को दिन भर जारी बारिश के बाद सोमवार को भी बरसात का पूर्वानुमान है. वैसे, तो कल पूरे हरियाणा में ही बारिश की सम्भावना है. भारी बारिश के अलर्ट के चलते कई जिलो में सोमवार 10 जुलाई को निजी व सरकारी स्कूलों (प्ले स्कूल सहित) में अवकाश घोषित कर दिया है. गुरुग्राम में भी छुट्टी घोषित कर दी है. डीसी निशांत कुमार यादव ने विद्यार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जनहित में यह आदेश जारी किए हैं. बता दें कि पूरे हरियाणा में मौसम की स्थिति इस वक्त खराब हो चुकी है.
इन जिलो में कल रहेगी छुट्टी
लगातार हो रही बरसात व अगले कुछ दिन भारी बरसात की चेतावनी के चलते फरीदाबाद में भी डीसी विक्रम सिंह ने जिले के सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों, कोचिंग सेंटर की सोमवार एक दिन की छुट्टी करने के आदेश जारी किए हैं. इसके साथ ही जिला प्रशासन, नगर निगम, एचएसवीपी, स्मार्ट सिटी एफएमडीए, सिंचाई विभाग, जन स्वास्थ्य विभाग सहित सभी सरकारी विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द करते हुए आदेश दिए हैं कि वह अगले तीन दिन तक मुख्यालय न छोड़ें.
इसके अलावा डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट ने सोनीपत, चरखी दादरी, रेवाड़ी, गुरुग्राम, फरीदाबाद, फतेहाबाद, रोहतक, पंचकुला, कुरुक्षेत्र, झज्जर व अम्बाला में भी कल की छुट्टी घोषित कर दी है. बता दे हरियाणा सरकार ने छुट्टी का फैसला जिलो लेवल अफसरों को सौप दिया है कि वो स्तिथि को देखकर फैसला ले.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!