आज मार्केट में हुई इस धमाकेदार SUV की एंट्री, इन गाड़ियों को मिलेगी कड़ी टक्कर

ऑटोमोबाइल डेस्क | यदि आप भी नई गाड़ी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. कंपनी की तरफ से हुंडई एक्स्टर को आज लांच किया जा रहा है. इस गाड़ी को पहले ही अनवील किया जा चुका है. यह भारत में ब्रांड की तरफ से अब तक का सबसे बड़ा लॉन्च इवेंट होने वाला है. जुलाई 2023 में मारुति सुजुकी इनविक्टो की शुरुआत और किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट के बाद यूटिलिटी सेगमेंट व्हीकल में यह बड़ा लांच होने वाला है.

Hyundai

मार्केट में Hyundai Exter की हुई एंट्री

बता दें कि हुंडई की तरफ से अपकमिंग माइक्रो एसयूवी को एक आधुनिक एसयूवी के रूप में पेश किया गया है. दक्षिण कोरियाई ऑटो दिग्गज की तरफ से दावा किया गया है कि Hyundai Exter अपने आसपास की प्राकृतिक दुनिया से इंस्पायर है. कंपनी की तरफ से इसे पहले ही वेबसाइट और डीलरशिप पर बुकिंग के लिए भी उपलब्ध करवा दिया गया था. आज हम आपको इस कार की कीमत और इसमें मौजूद लेटेस्ट फीचर के बारे में जानकारी देंगे.

इन गाड़ियों को मिलेगी कड़ी टक्कर

हुंडई एक्स्टर SUV को आप मात्र 11000 रूपये के साथ ऑनलाइन और ऑफलाइन बुक करवा सकते हैं. इस कार की कीमत भी 10 लाख रूपये से कम होने वाली है. यह एसयूवी भारत में अब तक की सबसे किफायती हुंडई एक्सयूवी है. इस एसयूवी से टाटा पंच को कड़ी टक्कर मिलेगी. इसके अलावा, मारुति सुजुकी इग्निस, मारुति सुजुकी फ्रॉक्स आदि गाड़ियों को भी कड़ी टक्कर मिलेगी.

इस एसयूवी में कई लेटेस्ट फीचर्स को भी शामिल किया गया है. इसमें शामिल कुछ फीचर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पर आपको 4.2 इंच का डिजिटल डिस्पले, बेहतर कनेक्टिविटी के साथ एक फ्री स्टेडिंग 8 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और रियर कैमरे के साथ एक डेशकैम मिलेगा. इसमें ऐप-बेस्ड कनेक्टिविटी फीचर्स और वॉयस-सपोर्ट स्मार्ट इलेक्ट्रिक सनरूफ भी मिलता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit