नई दिल्ली, Best Colleges For Job In Multinational Companies | Google दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनियों में शामिल है यहाँ नौकरी पाना आजकल के बच्चों का सपना होता है. यदि आप भी Google में नौकरी करना चाहते हैं तो आज हम आपको ऐसे बेहतरीन कॉलेजो के बारे में बताने जा रहे है, जहाँ से पढ़कर आप यहाँ नौकरी ले सकते है. जो छात्र इंजीनियरिंग की पढ़ाई करना चाहते हैं उनके मन में अक्सर ये सवाल खड़ा होता है कि किस संस्थान से बीटेक करने के बाद Google जैसी अच्छी कंपनी में जॉब मिल सकती है. आज हम आपको टॉप कॉलेजो के बारे में बताएंगे, जहाँ से आप अपनी मनपसंद जॉब ले सकते है.
IIT दिल्ली
इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, दिल्ली अपनी बेहतरीन प्लेसमेंट के लिए काफ़ी Famous है. यहाँ के छात्रों को Microsoft ने 1.2 CPA Highest salary package ऑफ़र किया था. साथ ही, यह संस्थान NIRF रैंकिंग में दूसरे स्थान पर है.
IIT मद्रास
यह संस्थान NIRF रैंकिंग में पहले स्थान पर आता है. इसमें गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, एप्पल, रोलंड बेर्गेर, गोल्डीमान Sachs, Mercedes Benz 3R TATA जैसी प्रसिद्ध कम्पनीज़ स्टूडेंट्स को जॉब Offer करती है.
IIT इंदौर
यहाँ के छात्रों ने Google द्वारा 1.7 CPA का उच्चतम सैलरी पैकेज प्राप्त किया है. वहीं, अगर अन्य Top Recruiters की बात करें तो Microsoft, Amazon, UnitedHealth Group कॉलेज से छात्रों को Recruit करते हैं. NIRF रैंकिंग में इसका स्थान 14वाँ है.
IIIT इलाहाबाद
इंडियन इंस्टिट्यूट इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, इलाहाबाद के छात्रों को गूगल की तरफ से 1.4 CPA का हाईएस्ट प्लेसमेंट ऑफर हुआ था. इसके साथ ही, अमेज़न, फ्लिपकार्ट, जिओ, Accenture जैसी कम्पनीज़ की तरफ से जॉब ऑफर की जाती है.
IIIT बैंगलोर
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, Google की तरफ से यहाँ का Highest Placement 1.2 CPA रहा है. साथ ही, इस संस्थान में अन्य कम्पनीज़ जैसे माइक्रोसॉफ्ट, एडोबी और Intel भी कैंपस रिक्रूटमेंट देती है.
IIIT लखनऊ
प्लेसमेंट की रिपोर्ट के अनुसार, Google ने यहाँ उच्चतम सैलरी पैकेज 1.10 CPA दिया है, यह संस्थान Information Technology से जुड़े Programs के लिए काफ़ी फेमस है.
VIT, University
यह संस्थान NIRF Ranking में 11 वें नंबर पर विराजमान है. इसमें Google के साथ Amazon, Deloitte, Cognizant 3 Microsoft जैसी कम्पनीज़ छात्रों को प्लेसमेंट देती है.
BITS पिलानी
बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी साइंस, पिलानी टॉप प्राइवेट संस्थानों में शुमार है. यहाँ गूगल की तरफ से हाईएस्ट पैकेज 1.2 CPA था. वहीं, NIRF में BITS 25वें नंबर पर है.
NIT वारंगल
प्लेसमेंट रिपोर्ट की मानें तो 2023 यहाँ का हाईएस्ट प्लेसमेंट 88 LPA रहा था. वहीं, अगर टॉप रिक्रूटर्स के बारे में बताये तो Google, Amazon, L&T सहित Microsoft जैसी कम्पनीज़ भी छात्रों को जॉब ऑफर करती है.
NIT, Trichy
NIT Trichy से बीटेक करने के बाद आपको गूगल माइक्रोसॉफ्ट, अमेज़न, फ्लिपकार्ट, IBM, ओरेकल 3 टाटा मोटर्स से भी प्लेसमेंट मिल जाता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!