ज्योतिष, Budhaditya Rajyog | सूर्य हमारे सौरमंडल के सबसे मजबूत ग्रहों में से एक माना जाता है. वैदिक ज्योतिष शास्त्र में भी सूर्य का विशेष महत्व है. सूर्य की गति का सभी राशि के जातकों पर प्रभाव देखने को मिलता है. सूर्य कर्क राशि में 16 जुलाई को प्रातः 4:59 पर गोचर करने जा रहे हैं. 17 अगस्त तक सूर्य इसी राशि में रहने वाले हैं. बुध ग्रह पहले से ही कर्क राशि में मौजूद है, इसी वजह से सूर्य और बुध ग्रह की युति से बुधादित्य राजयोग का निर्माण होगा. सूर्य को एक राशि से दूसरी राशि में जाने में तकरीबन 1 महीने का समय लगता है.
जन्म के चंद्रमा से तीसरे, छठे, दसवें और ग्यारहवें घर में स्थित होने पर ग्रह जातकों के लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आता है. कर्क राशि का शासन चंद्रमा ग्रह करता है और इसे सूर्य का मित्र भी कहा जाता है. सूर्य के इस गोचर की वजह से कुछ राशि के जातकों को विशेष लाभ होने वाला है. आज की इस खबर में हम आपको उन्हीं भाग्यशाली राशियों के बारे में जानकारी देंगे.
इन राशि के जातकों की चमकेगी किस्मत
मेष राशि: कर्क राशि में सूर्य का गोचर इस राशि के जातकों के लिए विशेष लाभदाई होगा. मेष राशि पर सूर्य का शासन है और माना जाता है कि यह पांचवें घर का स्वामी है. सूर्य के गोचर की वजह से इस राशि के जातकों को जल्द ही कोई अच्छी खबर मिल सकती है. साथ ही, पदोन्नति की भी संभावनाएं बनी हुई है. प्राइवेट नौकरी में भी आपको उच्च पद प्राप्त हो सकता है, इस दौरान पढ़ाई में भी आप बेहतर प्रदर्शन करेंगे.
मिथुन राशि: दूसरे भाव में गोचर की वजह से इस राशि के जातकों को हर कार्य में अपने भाई- बहनों का सहयोग मिलेगा. मौजूदा समय में जो भी जातक वेतन में वृद्धि की उम्मीद कर रहे हैं, उन्हें लाभ होगा. आप जो भी फैसला लेंगे, परिणाम आपके हक में ही आएंगे. इसलिए सोच समझकर ही विचार करें. प्रतिदिन सूर्य को जल अर्पित करने से जीवन में विभिन्न चिंताओं से आपको मुक्ति मिल जाएगी.
कर्क राशि: सूर्य कर्क राशि में ही गोचर करने जा रहे हैं. सूर्य की चाल से इस राशि के जातकों को शुभ परिणामों की प्राप्ति होगी. साथ ही, स्वास्थ्य संबंधित परेशानियां भी अब समाप्त हो जाएंगी. जिन राशि के जातकों को विवाह में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, अब उनकी परेशानियां दूर होगी. नौकरी परिवर्तन के भी योग बन रहे हैं. नौकरी में पदोन्नति होगी.
तुला राशि: सूर्य इस राशि के ग्यारहवें भाव के स्वामी है. वेतन में वृद्धि होने के योग बन रहे हैं, सूर्य के गोचर की वजह से आपको विशेष लाभ होगा. आप अपने व्यवसाय में नई ऊंचाइयों पर जा सकते हैं. परिवार के साथ संबंधों में भी सुधार होने की संभावना बन रही है, जल्द ही आप कोई नया वाहन खरीद सकते हैं. नियमित रूप से सूर्य नमस्कार करने से आपको सकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगे.
डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!