चंडीगढ़ | हरियाणा का किसान धीरे- धीरे अब प्रगतिशील बन रहा है. मनोहर लाल खट्टर की सरकार किसानों के लिए नई- नई योजनाएं लागू कर रही है. प्रदेश में जहां एक तरफ किसान आधुनिक तरीके से खेती कर अधिक लाभ कमा रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर किसान ऑर्गनिक तरीके से खेती कर कृषि को भी जहर मुक्त बना रहे हैं.
खट्टर सरकार ने बदला किसानों का जीवन
पिछले कई वर्षों से नई नई योजनाएं लागू कर प्रदेश की मनोहर लाल खट्टर सरकार ने किसानों का जीवन बदला है. हरियाणा के किसान अब सामान्य खेती से दूरी बनाते हुए आधुनिक खेती की तरफ बढ़ रहे हैं. किसानों को अब समझ आ गया है कि सामान्य खेती में मुनाफा कम लागत ज्यादा है जबकि आधुनिक तरीके से खेती करने में लागत कम और मुनाफा बहुत ज्यादा है.
मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल
मनोहर लाल खट्टर सरकार ने मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल बनाया है, जिसमें प्रत्येक सीज़न में किसानों को अपनी फसलों का पंजीकरण कराना होता है. इससे सरकार के पास फसलों का डेटा रहता है वहीं दूसरी तरफ सरकार कोई भी योजना लागू करे तो इस डेटा के जरिए आसानी से अनुमान लगा सकती है.
इसके अलावा, तीसरी ओर इस पोर्टल से जुड़ने वाले यानी इस पोर्टल में पंजीकरण करने वाले किसानों को मौसम खराब होने पर या फसल चौपट होने पर क्षतिपूर्ति पोर्टल पर पंजीकरण करना होता है. उससे करकर गिरदावरी कराकर किसानों को फसल नुकसान की भरपाई करती है.
कम लागत में ज्यादा मुनाफा
मनोहर लाल खट्टर की सरकार ने कृषि क्षेत्र में विभिन्न तरह की योजनाएं लागू की हैं, जिनसे किसानों को सीधा मुनाफा होता है. इसके अलावा, कई सब्जियों पर सरकार सब्सिडी भी प्रदान कर रही है. वहीं, खट्टर सरकार का खेती के बारे में किसानों को प्रशिक्षण देने पर काफी फोकस है, जिससे किसानों को सीधे तौर पर लाभ मिल रहा है. हरियाणा के किसान अब यह समझ चुके हैं कि आधुनिक खेती के जरिए कम फसल में कम लागत लगाकर सामान्य फसल से बहुत अधिक मुनाफा कमाया जा सकता है. कुछ किसान आधुनिक तरीके से खेती कर अभी मोटा मुनाफा कमा भी रहे हैं.
ऑर्गनिक खेती से मिल रहा लाभ
रेवाड़ी जिले के गांव कंवाली निवासी यशपाल खोला ने धारूहेड़ा में ऐग्रो फार्म बनाया हुआ है. जिसमें वह हर साल 40 एकड़ जमीन में ओर्गेनिक तरीके से खेती करता है. इस खेती के जरिये यशपाल खोला मोटा मुनाफा कमा रहा है. यशपाल खोला पहले कपड़े की दुकान चलाते थे लेकिन प्रदेश को जहर भरी खेती से मुक्त करने के लिए इस ओर्गेनिक मुहिम में शामिल हो गए और ऑर्गैनिक तरीके से खेती करने लगे.
यशपाल खोला बताते हैं कि उन्हें मनोहर लाल खट्टर सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कृषि संबंधी योजनाओं से लाभ मिला है. अब यशपाल खोला रेवाड़ी शहर के साथ- साथ गुरुग्राम भिवाड़ी के अलावा दिल्ली, राजस्थान के कुछ हिस्से और हरियाणा के अधिकतर हिस्से में ओर्गेनिक सब्जियां बेचते हैं.
हरियाणा की कृषि को आधुनिक बनाना CM खट्टर का लक्ष्य
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का प्रदेश की कृषि को आधुनिक बनाना ही एकमात्र लक्ष्य है. सीएम खट्टर बताते हैं कि हरियाणा की पहचान ही कृषि हैं. पूरे देशभर में अनाज की आपूर्ति करने में हरियाणा का योगदान अहम है. इसलिए CM खट्टर हरियाणा की कृषि को आधुनिक व मजबूत बनाना चाहते हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!