नई दिल्ली, NEET UG Counselling 2023 | नीट यूजी 2023 काउंसलिंग का शेड्यूल कभी भी जारी हो सकता है. इसमें पास अभ्यर्थी एमबीबीएस व बीडीएस एडमिशन के लिए होने वाली काउंसलिंग में भाग लेंगे. किस अभ्यर्थी को कौन सा मेडिकल कॉलेज मिलेगा. MBBS मिलेगा या BDS, यह उसकी रैंक पर आधारित होगा. लाखों अभ्यर्थी हिसाब लगा रहे हैं कि उन्हें MBBS मिल पायेगा या फिर नहीं. उन्हें सरकारी मेडिकल कॉलेज मिल सकेगा या प्राइवेट मेडिकल कॉलेज की भारी भरकम फीस देनी होगी.
आज हम आपको जानकारी दें रहे है कि नीट यूजी 2023 में यदि किसी विद्यार्थी की 1 लाख से 52 लाख के बीच रैंक आती है तो उसे किन मेडिकल कॉलेजों में एमीबीएस कोर्स में दाखिला मिल सकता है.
- राजा राजेश्वरी मेडिकल कॉलेज, बेंगलुरु 1- 1.9 लाख
- भारती विद्यापीठ डीम्ड यूनिवर्सिटी मेडिकल कॉलेज, पुणे- 1- 1.91 लाख
- एमजीएम मेडिकल कॉलेज, नवी मुंबई- 1- 1.95 लाख
- जेएलएन मेडिकल कॉलेज, दत्ता मेघे, वर्धा- 1- 1.96 लाख
- एसबीकेएस मेडिकल इंस्टीट्यूट एंड रिसर्च सेंटर सुमनदीप विद्यापीठ- 1- 2.5 लाख
- एमएम इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च- 1- 1.15 लाख
- एसीएस मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, चेन्नई 1.01- 4.11 लाख
- एसआरएम मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, चेन्नई, 1.2- 3.01 लाख
- वीएमकेवी मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल, सलेम- 1.03- 3.41 लाख
- बीएलडीई डीम्ड यूनिवर्सिटी, बीजापुर – 1.04- 1.45 लाख
- डॉ. डीवाई पाटिल मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, पुणे- 1.03- 2.83 लाख
- श्री बालाजी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल, चेन्नई- 1.13- 4.34 लाख
- कृष्णा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, कराड- 1- 2.97 लाख
- इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड एसयूएम हॉस्पिटल, भुवनेश्वर- 1- 1.49 लाख
- श्री रामचंद्र मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट, चेन्नई- 1- 1.66 एलयेनेपोया
- एलयेनेपोया मेडिकल कॉलेज, मैंगलोर- 1.01-1.35 लाख
वैसे अभी तक एमसीसी की तरफ से नीट काउंसलिंग के चार राउंड (राउंड 1, राउंड 2, मॉप अप राउंड स्ट्रे वैकेंसी राउंड) करवाए जाते है. आशंका है कि इस साल भी इसी पैटर्न को दोहराया जाएगा. इस वर्ष नीट में बैठने वाले लगभग 20 लाख विद्यार्थियों में से 11,45,976 छात्रों ने एग्जाम पास किया है. देश में एमबीबीएस की करीब 1.07 लाख सीटें ही मौजूद है.
ऐसे में नीट क्वालिफाई करने वाले 11.45 लाख विद्यार्थियों में अच्छी रैंक हासिल करने वाले विद्यार्थियों को ही एमबीबीएस की सीट मिलेगी. कुल एमबीबीएस की 1.07 लाख सीटों में से सरकारी कॉलेजो में लगभग 54,000 सीटें है. इस साल नीट क्वालिफाइंग कटऑफ पिछले साल की अपेक्षा ज्यादा है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि एडमिशन के लिए एमबीबीएस की कटऑफ 20 अंक ऊपर जा सकती है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!