फतेहाबाद | हरियाणा में इस वक्त बरसात ने इस कदर तबाही मचाई हुई है कि लोग घरों में रहने को मजबूर हो चुके हैं. कई जिलों में स्कूल बंद करने की घोषणा की जा चुकी है क्योंकि जलभराव इतना ज्यादा देखने को मिल रहा है कि बाहर निकलना भी खतरे से खाली नहीं है. इसी क्रम में अब जिला फतेहाबाद के जाखड़ में स्कूलों को बंद करने का आदेश जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी किए गए हैं.
16 जुलाई तक बंद रहेंगे स्कूल
अपने आदेश में फतेहाबाद के शिक्षा अधिकारी ने कहा है कि जाखल गांव व जाखल मंडी को छोड़कर बाकी क्षेत्र में जितने भी स्कूल हैं वह 16 जुलाई तक बंद रहेंगे. स्कूल बंद करने का मुख्य कारण घग्गर नदी का जलस्तर लगातार बढ़ना है. बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए फिलहाल स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी कर दिए गए हैं. यह आदेश आज ही जारी किए गए हैं
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!