टमाटर की बढ़ती कीमतों पर लगेगा लगाम, केंद्र सरकार ने बनाया ये मास्टर प्लान

नई दिल्ली | केंद्र सरकार ने टमाटर की कीमतों पर लगाम लगाने के लिए एक प्लान तैयार किया है. उपभोक्ता मामलों के विभाग ने राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन महासंघ (नेफेड) और राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता महासंघ (एनसीसीएफ) को आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और महाराष्ट्र से टमाटर खरीदने और उन क्षेत्रों में वितरित करने के लिए कहा है जहां टमाटर की कीमतें अधिक हैं.

sonipat tamatar news

टमाटर के दाम घटने की उम्मीद

इस वक्त टमाटर 100 रूपये किलो से ज्यादा मूल्य में देश में बेचा जा रहा है. सरकार ने कहा कि जिन केंद्रों पर टमाटर का यह ताजा स्टॉक जारी किया जाएगा, उनकी पहचान पिछले एक महीने में खुदरा मूल्य में वृद्धि के आधार पर की गई है. इस प्रक्रिया में खपत को भी ध्यान में रखा गया है. यानी जहां खपत ज्यादा होगी, वहां इसकी सप्लाई भी ज्यादा होगी. सरकार ने कहा कि दिल्ली- एनसीआर में उपभोक्ताओं को शुक्रवार यानी 14 जुलाई से ताजा स्टॉक उपलब्ध कराया जाएगा. यानी वे शुक्रवार से कम कीमत पर टमाटर खरीद सकेंगे.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

मानसून की वजह से बढ़ते हैं दाम

टमाटर का उत्पादन लगभग हर भारतीय राज्य में होता है जबकि दक्षिणी और पश्चिमी क्षेत्र देश के कुल उत्पादन में लगभग 60% का योगदान करते हैं. विभिन्न क्षेत्रों में मौसम के आधार पर उत्पादन की मात्रा कम या ज्यादा रहती है. देश के ज्यादातर इलाकों में टमाटर का सबसे ज्यादा उत्पादन दिसंबर से फरवरी के बीच होता है. वहीं, जुलाई- अगस्त और अक्टूबर से लेकर नवंबर में टमाटर की पैदावार कम होती है. जुलाई में मानसून की शुरुआत के साथ टमाटर का उत्पादन घट जाता है और कीमतें बढ़ जाती हैं.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

टमाटर की कीमतों में आएगी गिरावट

सरकार का कहना है कि कि दिल्ली और आसपास के शहरों को हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक से स्टॉक मिल रहा है. आगे बताया कि अधिकतर राज्यों में सप्लाई महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, गुजरात और मध्य प्रदेश से होता है. इनमें से कुछ राज्यों से टमाटर आने की उम्मीद है, जिससे कीमतों में गिरावट देखने को मिल सकता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit