पानीपत में रिफाइनरी लगाएगी हरित हाइड्रो प्लांट, सीएम खट्टर ने की 350 एकड़ जमीन देने की घोषणा

पानीपत | इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) की पानीपत रिफाइनरी 7 हजार मीट्रिक टन का ग्रीन हाइड्रो प्लांट लगाएगी. रिफाइनरी ने इसके लिए आसपास के 3 गांवों में जमीन भी चिन्हित कर ली है. इसके तहत, करीब 60, 000 करोड़ रुपये के निवेश का अनुमान लगाया जा रहा है. CM मनोहर लाल खट्टर ने प्लांट के लिए बाल जाटान, खंडरा और आसन कलां में करीब 350 एकड़ पंचायती जमीन की घोषणा कर दी है.

Hydrogen Gas Plant

इस रिफाइनरी प्रोजेक्ट और सीएम की जमीन की घोषणा के बाद औद्योगिक नगरी पानीपत में बड़ा प्लांट लगने से रोजगार के नए आयाम स्थापित किए जा सकेंगे. CM खट्टर ने इन गांवों की मांगों को पूरा करने का भी आश्वासन दिया है.

किसी भी राज्य की प्रगति ऊर्जा की उपलब्धता पर निर्भर: खट्टर

पानीपत रिफाइनरी ने बुधवार को अपने रजत जयंती समारोह में ग्रीन हाइड्रो प्लांट की घोषणा की थी. यह समारोह पानीपत रिफाइनरी की टाउनशिप में आयोजित किया गया था. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर मुख्यातिथि और केंद्रीय पेट्रोकेमिकल प्राकृतिक गैस, श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री रामेश्वर तेली विशिष्टतिथि थे. अध्यक्षता रिफाइनरी निदेशक श्रीराम वैद्य व निदेशक शुक्ला मिस्त्री ने की. यहां डाक टिकट के अनावरण के साथ ही रिफाइनरी से जुड़ी आधा दर्जन परियोजनाओं का रिमोट बटन दबाकर उद्घाटन किया गया. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि किसी भी राज्य और देश की प्रगति ऊर्जा की उपलब्धता पर निर्भर करती है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली का चोर बाजार फेल है हरियाणा की इस मार्केट के सामने, किलो के भाव में मिलते हैं कपड़े

CM खट्टर ने की रिफाइनरी के CSR में किए कामों की तारीफ

पानीपत रिफाइनरी ने जिस तरह से आर्थिक क्षेत्र में खुद को स्थापित किया है, वह एक नया कीर्तिमान स्थापित करेगी. उन्होंने कहा कि 1998 में रिफाइनरी की स्थापना हरियाणा सहित देश के लिए गौरव की बात थी. मुख्यमंत्री ने कहा कि रिफाइनरी के विस्तार के लिए सरकारी स्तर पर कोई कमी नहीं होने दी जायेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच और प्रेरणा से स्थापित 2- G बायोफ्यूल प्लांट स्वाभाविक रूप से बेहद फायदेमंद साबित होगा. इससे पानीपत, करनाल, कुरूक्षेत्र और कैथल जिलों के किसानों को पराली प्रबंधन में आसानी होगी. पानीपत रिफाइनरी में 3G इथेनॉल प्लांट दुनिया में अपनी तरह का पहला प्लांट है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली का चोर बाजार फेल है हरियाणा की इस मार्केट के सामने, किलो के भाव में मिलते हैं कपड़े

उन्होंने कहा कि पराली की खरीद पर सरकार प्रति एकड़ 25 सौ रुपये तक की सहायता दे रही है. CM खट्टर ने रिफाइनरी के सीएसआर (CSR) में किए जा रहे कार्यों की भी तारीफ की.

पोर्टेबल हैंड हेल्थ एक्स- रे मशीनें की भेंट

केंद्रीय पेट्रोकेमिकल्स, प्राकृतिक गैस, श्रम और रोजगार राज्य मंत्री, रामेश्वर तेली ने कहा कि वर्तमान में सभी भारतीय तेल रिफाइनरियों की क्षमता 250 तक है. इसके साथ ही, आने वाले समय में 400 मीटर तक करने की योजना है. कुछ पायलट प्रोजेक्ट भी शुरू करने का विचार है. रिफाइनरी ने मुख्यमंत्री को राज्य के 22 जिलों के लिए पोर्टेबल हैंड हेल्थ एक्स- रे मशीनें भेंट कीं.

यह भी पढ़े -  दिल्ली का चोर बाजार फेल है हरियाणा की इस मार्केट के सामने, किलो के भाव में मिलते हैं कपड़े

25 मिलियन MT क्षमता की तैयारी

रिफाइनरी के चेयरमैन श्रीराम वैद्य ने कहा कि शुरुआत में पानीपत रिफाइनरी की क्षमता 6 मिलियन मीट्रिक टन (MT) थी. फिलहाल, इसकी क्षमता 15 मिलियन मीट्रिक टन (MT) है. इसका विस्तार 25 मिलियन मीट्रिक टन तक किया जा रहा है. इस पर करीब 35 हजार करोड़ रुपये की रकम खर्च होगी. यह एक नये युग की शुरुआत हो सकेगी. IOCL की देशभर में 11 रिफाइनरियां हैं, जो अन्य कंपनियों समेत सभी रिफाइनरियों का एक तिहाई है.

आईओसीएल के पास देश में 34 हजार ईंधन स्टेशन हैं, जो ईंधन का आधा हिस्सा है. इस मौके पर सांसद संजय भाटिया, राज्यसभा सदस्य कृष्ण लाल पंवार, पानीपत शहर विधायक प्रमोद विज, घरौंडा विधायक विंद्र कल्याण और भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. अर्चना गुप्ता मौजूद रहे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit