HPSC के PGT विज्ञापन को हाईकोर्ट में मिली चुनौती, 17 जुलाई को होगी सुनवाई

चंडीगढ़ | हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने 24 जून को PGT पदों के लिए जो विज्ञापन जारी किया था. जिसके अंतर्गत, घोषणा की गई थी कि स्क्रीनिंग टेस्ट के बाद सब्जेक्टिव पेपर लिया जाएगा. इसे अब हाई कोर्ट में चुनौती दी गई है. याचिकाकर्ताओ ने आग्रह किया है हाईकोर्ट की अवमानना है कि क्योंकि पहले जब सुनवाई हुई थी. इसी आधार पर चुनौती दी गई थी. जिसे HPSC ने इसे वापिस ले लिया.

HPSC

 17 जुलाई को होगी सुनवाई

इस स्कीम के तहत, नया विज्ञापन जारी कर दिया है. याचिकाकर्ताओ का कहना है कि HPSC असंवेदनशील की भांति कार्य कर रहा है. उन्होंने दलील पेश की कि 2019 के भर्ती विज्ञापन में जो स्कीम थी और वें उसके अनुसार तैयारी कर रहे थे. मगर अब स्कीम में परिवर्तन कर दिया गया है जबकि यह 2019 भर्ती प्रक्रिया के क्रम में है. ऐसे में याचिकाकर्ताओं की मांग है कि इस स्कीम को रद्द किया जाए तथा तब तक भर्ती प्रक्रिया को रोक दिया जाए. हाई कोर्ट ने इस याचिका पर सुनवाई के लिए 17 जुलाई की तारीख तय की है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सरकार का बड़ा कदम, आने वाले 5 सालों में 2 लाख युवाओं को मिलेगी पक्की नौकरी

18 जुलाई तक भरे जा रहे हैं आवेदन

पीजीटी के लिए आवेदन 28 जून से शुरू हो चुके हैं और 18 जुलाई 2023 आवेदन की अंतिम तिथि है. हरियाणा लोक सेवा आयोग ने विज्ञापन में लिखा था कि जिन्होंने 26 अगस्त 2019 को HSSC की तरफ से जारी विज्ञापन और 19 नवंबर 2022 को एचपीएससी की तरफ से जारी विज्ञापन में आवेदन किया था, उन सभी को नए सिरे से आवेदन भेजने होंगे. हालांकि, उम्र, फीस और एचटेट की वैधता संबंधित विज्ञापन की कट ऑफ के अनुसार माना जाएगा. स्क्रीनिंग टेस्ट 100 अंकों का होगा जिसमें पांच होगे. पहले चार विकल्प में से किसी एक को काला करना होगा. यदि 4 में से किसी को भी काला नहीं किया गया तो पांचवें गोले को अनिवार्य रूप से काला करना होगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में BJP ने कैसे लगाई जीत की हैट्रिक, सामने आया सबसे बड़ा फैक्टर

ऐसा नहीं करने पर 0.25 अंक की नेगेटिव मार्किंग होगी. हर गलत उत्तर के लिए भी एक चौथाई अंक काटे जाएंगे. यदि उम्मीदवार ने परीक्षा में 10 फ़ीसदी से ज्यादा प्रश्नों में पांचवा गोला काला नहीं किया तो उम्मीदवार अयोग्य माना जाएगा. उम्मीदवार को इस परीक्षा में न्यूनतम 25 फ़ीसदी अंक प्राप्त करने होंगे. इसके बाद, सब्जेक्टिव पेपर लिया जाएगा. यह 150 मार्क्स का होगा. इसमें न्यूनतम 35 फीसदी अंक हासिल करने होंगे. इस पेपर का वेटेज 87.5 फीसदी होगा तथा दोगुना उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit