चंडीगढ़ | हरियाणा सरकार जल्द ही 1 लाख लोगों के लिए घर बनाएगी. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि पात्र लोगों को मकान उपलब्ध कराने में कुछ दिक्कतें आ रही हैं, जिन्हें दूर करने के लिए उन्होंने शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी से मुलाकात की. उन्होंने गुरुग्राम मेट्रो परियोजना को कैबिनेट से मंजूरी दिलाने के लिए केंद्रीय मंत्री का आभार व्यक्त किया. पहले चरण में एक लाख अति गरीबों को घर मिलेंगे. जिनके पास अपना घर नहीं है, सरकार उनकी पहचान परिवार पहचान पत्र के जरिए करेगी.
इन परियोजनाओं पर हुई चर्चा
सरकार अगले साल चुनाव से पहले इन लोगों को चाबियां सौंप देगी. बैठक में कई परियोजनाओं पर भी चर्चा हुई. इनमें सराय कालेखां से पानीपत, सराय कालेखां से शहजादपुर तक दोनों रैपिड रेल लाइनों पर काम शुरू करने को लेकर चर्चा हुई.
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से सुझाव दिया गया है कि सराय कालेखां से शहजादपुर तक की लाइन एयरो सिटी से शुरू की जाए, ताकि अगर दिल्ली इसे स्वीकार न करे तो हरियाणा के हिस्से में लाइन शुरू की जा सके। इसी तरह दिल्ली को भी पानीपत लाइन पर 3,000 करोड़ रुपये चुकाने हैं.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शुक्रवार को नई दिल्ली में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मुलाकात की और हरियाणा सरकार द्वारा किसानों के हित में लिए जा रहे फैसलों की जानकारी दी. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ने हरियाणा सरकार द्वारा किसानों के लिए चलाई जा रही योजनाओं के लिए अपनाई जा रही डिजिटलाइजेशन प्रणाली की सराहना की.
बैठक में हुई ये बातें
उन्होंने किसानों के हित में हरियाणा सरकार की नीतियों को पूरे देश के लिए आदर्श बताते हुए उन्हें हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया. तोमर ने कहा कि राज्य सरकार किसानों के हितों और लाभ के लिए सजग है. बैठक में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बताया कि हरियाणा देश का ऐसा राज्य है जिसमें किसानों की कृषि फसलों का डेटा मेरी फसल- मेरा ब्योरा पोर्टल के माध्यम से दर्ज किया गया है.
किसानों के नुकसान पर चर्चा
हरियाणा सरकार ने निर्णय लिया है कि किसी भी प्राकृतिक आपदा की स्थिति में प्रभावित फसल का मुआवजा समय पर बुआई करने वाले किसानों को दिया जाए. बैठक में मुख्यमंत्री ने केंद्रीय कृषि मंत्री को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से संबंधित किसानों को आ रही तकनीकी कठिनाइयों से भी अवगत कराया. उन्होंने कहा कि आपदा की स्थिति में हरियाणा सरकार किसानों के साथ खड़ी है और किसानों को किसी भी तरह से कोई असुविधा न हो इसके लिए सरकार हर स्तर पर प्रयास कर रही है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!