SBI बैंक के ग्राहकों के लिए बुरी खबर, अब पहले से ज्यादा EMI का करना होगा भुगतान

नई दिल्ली | यदि आप भी देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक यानी कि SBI बैंक के ग्राहक है तो आज की यह खबर सुनकर आपको एक बड़ा झटका लगने वाला है. बैंक की तरफ से आज एक बड़ा बदलाव किया गया है. जिसका प्रभाव सभी ग्राहकों पर पड़ेगा. यदि आपने भी सरकारी बैंक से लोन ले रखा है तो अब आपकी जेब ढीली होने वाली है. अब आपको पहले से ज्यादा EMI का भुगतान करना होगा. बैंक की तरफ से अपनी ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए इस बदलाव के बारे में जानकारी दी गई.

SBI State Bank of India

SBI ने दिया ग्राहकों को बड़ा झटका

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से एमसीएलआर की दरों को बढ़ाने का फैसला लिया गया है. आज से बढ़ी हुई दरें लागू भी हो चुकी है. MCLR दरों में 0.05% का इजाफा किया गया है. बैंक के इस फैसले से लोन की ब्याज दरें बढ़ी है, जिस वजह से आपको ज्यादा EMI का भुगतान करना होगा. मौजूदा समय में MCLR Rate 8 % है. 1 महीने पहले तक इसका रेट 8.15% था. बैंक की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि 6 महीने पहले एमसीएलआर का रेट 8.45% और 1 साल पहले 8.55% था.

क्या होता है MCLR

MCLR यानि मार्जिनल कॉस्ट ऑफ़ फंड बेस्ड लेंडिंग रेट एक मिनिमम ब्याज दर है जिस पर बैंक ग्राहकों को लोन ऑफर करते हैं. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से इसे साल 2016 में पेश किया गया था. बैंकों की तरफ से हर महीने अपना ओवरवनाइट 1 महीने, 3 महीने, 6 महीने, 1 साल, 2 साल का घोषित करना जरूरी होता है. यदि ब्याज दरों में वृद्धि की जाती है तो आप पर ईएमआई का बोझ बढ़ जाता है. इसके विपरीत, यदि ब्याज दरों में कमी होती है तो आपको EMI के बोझ से थोड़ी राहत मिलती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit