हिसार में आकर्षण का केंद्र बना तीन चिलम वाला हुक्का, 3 लाख से ज्यादा लोग ले चुके सेल्फी

हिसार । देश में हुक्के की एक अलग ही पहचान है. हुक्के को पंचायतों की शान समझा जाता है. हुक्का पीने से सेहत को नुकसान होता है. फिर भी देश में हुक्का पीने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है. आजकल नेशनल हाईवे नो पर हिसार जिले के गांव गढ़ी की पंचायत का तीन चिलम वाला हुक्का काफी सुर्खियों में है.

HISAR BIG HUKKA

हिसार के गढ़ी गांव का हुक्का हुआ फेमस 

बता दे कि अलग-अलग प्रदेशों के तकरीबन 300000 लोग इस हुक्के के साथ सेल्फी ले चुके हैं. युवाओं में हुक्का पीने का काफी क्रेज है जो कि गलत भी है. देश में बुजुर्गों के पास हुक्का मिलना आम बात है. बुजुर्गों के समय से ही पुरानी परंपरा चली आ रही है. बता दें कि अगर कहीं पर हुक्का चल रहा होता है तो राहगीर भी रुक कर का पीते हैं. किसान आंदोलन में गांव गढ़ी के बस स्टैंड पर तीन चिलम वाला हुक्का हर समय तैयार मिलता है. इस हुक्के की खास बात यह हैकि 5 घंटे तक चलता है.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

जानिए इस हुक्के की खास बाते 

हुक्का पीने वाले यह भी बताते हैं कि इस हुक्के का टैस्ट कुछ अलग है. इसे पीने वालों में जो सबसे छोटी उम्र का होता है वह तीनों चिलम में आग डाल कर लेकर आते हैं. सबसे पहले जो बड़ी उम्र का है वह उसके पीता है. यह हुक्का इतना फेमस हो चुका है कि तकरीबन 300000 लोगों ने इसके साथ सेल्फी ली है.यह हुक्का जसवंत सिंह टेंट वाला ने ग्रामीणों को भेंट किया है. इसे ₹40000 में खरीद कर लाया था. अब गढ़ी की पहचान इस तीन चिलम वाले हुक्के से भी होने लगी है. इसमें सुबह 5 लीटर पानी डाला जाता है इसका धुआं इसी पानी में से फिल्टर हो कर आता हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit