रेवाड़ी | देश की राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. दरअसल, यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने से दिल्ली में कई जगह सड़कों पर पानी- पानी हो गया है. इससे आम जनमानस ही नहीं बल्कि ट्रेन यातायात भी प्रभावित हो रहा है. उत्तर पश्चिम रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि यमुना फ्लाईओवर पर पानी भरने से लगातार दूसरे दिन भी रेल यातायात प्रभावित हुआ है. जिसके कारण 16 जुलाई तक रेवाडी- दिल्ली रूट पर चलने वाली 10 ट्रेनों को रेलवे की ओर से रद्द कर दिया गया है.
वहीं, शनिवार सुबह से मौसम भी बदला है, कभी धूप तो कभी बादल छाए हुए दिखाई दे रहे हैं. हालांकि, एनसीआर के कुछ क्षेत्र में थोड़े देर के लिए भी बारिश भी हुई है, जिससे यमुना नदी का जल स्तर और ज्यादा चढ़ने की संभावना बन रही है.
ट्रेन के साथ बस यातायात भी रहा प्रभावित
बता दें कि रेवाडी से दिल्ली होते हुए चंडीगढ़ जाने वाली सभी बसें फिलहाल प्रभावित चल रही हैं. रोडवेज बसें दिल्ली जाने की बजाय वाया से रोहतक होकर रोडवेज की ओर से चलाई जा रही हैं. दूसरी तरफ रेवाडी से दिल्ली के आईएसबीटी तक जाने वाली बसों को धौलाकुआं या सराय कालेखां तक ही लगभग चलाया जा रहा है. दिल्ली में यमुना नदी के कारण हालात एकदम खराब हो गए हैं. प्रतिदिन वहां रहने वाले तथा रोज सुबह ड्यूटी करने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है.
मानसून फिर सक्रिय होने की बन रही उम्मीद
मौसम विभाग के मुताबिक, पिछले 3 दिनों की बात करें तो रेवाड़ी जिले में मौसम पूरी तरह से साफ है. हालांकि, आज शुक्रवार से एक बार फिर मॉनसून के सक्रिय होने की उम्मीद जग रही है. इस सीजन में अब तक रेवाडी जिले में अच्छी बारिश हुई है. मौसम विभाग के एक बड़े अधिकारी बताते हैं कि अगले 3 दिनों तक भारी या भारी बूंदाबांदी के आसार बन रहे हैं. बार- बार हो रहे मौसम परिवर्तन और बाढ़ जैसी स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन की ओर से भी व्यापक तैयारी की जा रही हैं.
दिल्ली की सड़कें बनी समुद्र
इस बारिश का असर फिलहाल राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की सड़कों पर देखने को मिल रहा है. दिल्ली की सड़कें पिछले कई दिनों से समुद्र की पानी से लबालब भरी हुई हैं. इन सड़कों पर लोग नाव चलाकर तैरने का भी खूब आनंद ले रहे हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!