चंडीगढ़ | अब प्रदेश की मंडियों में संचालित अटल किसान मजदूर कैंटीन को ऑफ सीजन में भी खुला रखा जाएगा ताकि किसानों और मजदूरों को ऑफ सीजन में भी मंडियों में भोजन मिल सके. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शनिवार को चंडीगढ़ में हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के अधिकारियों के साथ बैठक में यह बात कही.
सीएम ने कहा कि वर्तमान में प्रदेश की 25 मंडियों में अटल किसान मजदूर कैंटीन चल रही हैं, जहां किसानों और मजदूरों को 10 रुपये प्रति प्लेट की दर से भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है. मंडियों में ऐसी 15 कैंटीन स्थापित करने का प्रस्ताव है जो जल्द ही शुरू की जाएंगी.
मार्केटिंग बोर्ड के मुख्य अभियंता को बनाया गया नोडल अधिकारी
सीएम ने कहा कि राज्य के जिन पांच जिलों की सड़कें जिला परिषद को दी गई हैं, उनकी निगरानी के लिए मार्केटिंग बोर्ड के मुख्य अभियंता को नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाए. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि मंडियों में क्या- क्या सुविधाएं होनी चाहिए, इसकी मैपिंग की जाए. यह भी निर्देश दिया गया कि राज्य में एक सर्वेक्षण कराया जाये कि कहां- कहां 5 करम कच्ची सड़कें हैं.
मेरी फसल, मेरा ब्योरा मोबाइल ऐप लॉन्च
सीएम मनोहर लाल ने ‘मेरी फसल- मेरा ब्यौरा’ मोबाइल एप्लीकेशन भी लॉन्च किया. इससे किसान घर बैठे ही अपनी पूरी फसल का पंजीकरण करा सकेंगे. 31 जुलाई तक अपनी पूरी जमीन का निबंधन कराने वाले किसान को 100 रुपये दिये जायेंगे. इस अवसर पर हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जे.पी. दलाल और हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के अध्यक्ष आदित्य देवीलाल भी उपस्थित थे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!