कैथल में बीजेपी सांसद नायब सैनी को किसानों ने दिखाए काले झंडे

कैथल । कुरुक्षेत्र से भाजपा सांसद नायब सिंह सैनी रविवार को कैथल पहुंचे. नायब सैनी यहां पर बजट के संबंध में पत्रकार वार्ता करने के लिए पहुंचे थे. जैसे ही नायब सिंह सैनी प्रेस कॉन्फ्रेंस करने के पश्चात वहां से जाने लगे तो किसानों ने नायब सिंह सैनी का घेराव करने का प्रयास किया और साथ ही नायब सैनी मुर्दाबाद के नारे लगाने आरंभ कर दिए.

KISAN AANDOLAN PARDARSHAN

मुख्यमंत्री को कुछ दिन पहले काले झंडे दिखाने का फाइल फोटो 

भारी पुलिस बल को मौके पर बुलाया

सूत्रों से जानकारी मिली है कि सांसद नायब सिंह सैनी आम बजट 2021 के संबंध में कैथल के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले थे. किसानों को इसकी सूचना प्राप्त हो गई. नायब सिंह सैनी जैसे ही रेस्ट हाउस पहुंचे वैसे ही बहुत बड़ी संख्या में किसान भी वहां पर पहुंच गए. इतनी बड़ी संख्या में किसानों को रेस्ट हाउस में देखकर मौके पर ही भारी पुलिस बल को बुलाया गया.

डीएसपी ने किसानों को पीछे हटाने का किया प्रयास

उसी समय मौके पर डीएसपी राज सिंह भी पहुंचे और उन्होंने वहां से किसानों को उठाने का प्रयास किया. परंतु किसान नहीं माने. सरकार और नायब सिंह सैनी के विरुद्ध किसानों ने जोरदार नारेबाजी करनी आरंभ कर दी. जैसे ही प्रेस कॉन्फ्रेंस करने के पश्चात सांसद नायब सैनी वहां से निकलने लगे तो किसानों ने उनका घेराव करने की कोशिश की और नायब सैनी मुर्दाबाद के नारे लगाकर उन्हें काले झंडे भी दिखाए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit