हरियाणा की बेटी संध्या ने एशियन चैंपियनशिप में जीता कांस्य पदक, परिजनों में ख़ुशी की लहर; पढ़े स्टोरी

सोनीपत | हरियाणा की बेटियां राज्य का नाम रोशन कर रही हैं. इसी क्रम में जिला सोनीपत के भदाना गांव की बेटी संध्या ने 11 जुलाई से 15 जुलाई तक जॉर्डन देश में आयोजित अंडर 15 व 20 एशियन चैंपियनशिप प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया है. घर पहुंचने पर परिजनों और ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत भी किया.

Sandhya Sonipat Bhadana

ये है सपना

बता दें कि जॉर्डन देश में 11 जुलाई से 15 जुलाई तक अंडर 15 एवं 20 एशियन चैम्पियनशिप कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें 8 देशों के पहलवानों ने भाग लिया था. इस प्रतियोगिता में सोनीपत के भदाना गांव की रहने वाली बेटी संध्या ने पहले ही प्रयास में एशियन चैंपियनशिप के लिए क्वालिफाई कर लिया था. उसी बेटी ने कुश्ती में बेहतरीन प्रदर्शन कर कांस्य पदक जीता है. इस मौके पर बेटी संध्या का कहना है कि उन्होंने इस प्रतियोगिता के लिए सुबह- शाम खूब मेहनत की. अब उनका सपना ओलंपिक में खेलकर देश के लिए पदक जीतना है.

यह भी पढ़े -  AK47 के नाम से मशहूर हरियाणा के अंशुल कंबोज, 10 विकेट लेकर रच दिया इतिहास

बेटी पर परिजनों को है गर्व

संध्या की कोच सीमा का कहना है कि संध्या बहुत मेहनत करती थी और उसने पहली बार चैंपियनशिप के लिए क्वालिफाई किया था. उसकी मेहनत का नतीजा है कि वह कांस्य पदक जीतकर लौटी है. हम बहुत खुश हैं. वह आगे भी इस तरह की मेहनत जारी रखेगी तो वह अन्य प्रतियोगिताओं में और बेहतर प्रदर्शन करेंगी. संध्या के पिता का कहना है कि बेटी के मेडल जीतने पर वह बेहद खुश हैं और उन्हें उम्मीद है कि बेटी इसी तरह खेलती रहेगी और विदेश में भी देश का नाम रोशन करती रहेगी. हमें अपनी बेटी पर गर्व है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit