इसी हफ्ते जारी होगा हरियाणा CET की स्क्रीनिंग एग्जाम का शेड्यूल, अगस्त में पेपर होने की संभावना

चंडीगढ़ | ग्रुप-सी के 32 हजार से ज्यादा पदों के लिए चल रही CET भर्ती प्रक्रिया अभी सिरे नहीं चढ़ पा रही है. फिलहाल, हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने 3.59 लाख युवाओं के फार्मों में जो भी गलतियां रह गई थी उनका समाधान कर लिया है. आयोग का कहना है कि 99 फीसदी काम पूरा हो चुका है. कुछ कार्य अभी भी बाकि है, इसके पूरा होते ही इसी हफ्ते आयोग की तरफ से ग्रुप सी के 32 हजार से ज्यादा पदों के लिए स्क्रीनिंग टेस्ट का शेड्यूल जारी होगा.

यह भी पढ़े -  पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने HSSC पर लगाया 3 लाख का जुर्माना, महिला उम्मीदवार को नियुक्ति देने का भी आदेश

HSSC NEW CHAIRMAN

अगस्त में होगा ग्रुप सी के लिए सीईटी

संभावना जताई जा रही है कि जुलाई के तीसरे हफ्ते में शेड्यूल जारी हो सकता है. जैसे ही आयोग शेड्यूल जारी करेगा कमीशन की ओर से ग्रुप सी के पदों के लिए जिन 4 गुणा युवाओं को परीक्षा के लिए बुलाया जाना है उनके लिए बनाए गए नए नियमों को सार्वजनिक किया जाएगा. इसके बाद, स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए कैटेगरी वाइज शेड्यूल जारी होगा. आयोग अगस्त महीने में स्क्रीनिंग टेस्ट आयोजित करने की तैयारी में है.

यह भी पढ़े -  ठंड का प्रकोप झेल रहे हरियाणा के सभी जिले, इन शहरों में जारी हुआ कोहरे का अलर्ट; पढ़े मौसम विभाग की Latest Updates

पंचकूला और करनाल में बनाए जाएंगे सेंटर 

इस टेस्ट के लिए करनाल और पंचकूला में सेंटर बनाये जायेंगे. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि जो भी खामिया हैं उनको लगभग पूरा कर लिया है. संभावना यही है कि इसी हफ्ते में ग्रुप-सी के लिए होने वाले स्क्रीनिंग टेस्ट का शेड्यूल जारी हो जाएगा. पंचकूला और करनाल में बनाए जाने वाले सेंटरों की लिस्ट आयोग की तरफ से पहले ही तैयार की जा चुकी है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit