रोहतक | हरियाणा में एक ऐसा ढाबा है, जहां लोग अपने ग्राहकों को 2 किलो पराठा खिलाते हैं और इसे खाने वाले को एक लाख रुपये का इनाम दिया जाता है. मजेदार बात तो यह है कि अब तक केवल दो लोग ही यह पुरस्कार जीत पाए हैं. शायद इस खबर को पढ़ने के बाद आप भी घर पर बैठकर यही सोच रहे होंगे कि ‘इसमें कौन सी बड़ी बात है, मुझे इसे अभी खा लेना चाहिए’ लेकिन आप यहां गलत भी हो सकते हैं क्योंकि 4 लोगों के लिए भी एक थाली संभालना मुश्किल हो जाता है. क्या यह दिलचस्प नहीं है. आइए आपको बताते हैं इस ढाबे के बारे में…
ये है इस ढाबे का नाम
बता दें कि हरियाणा के जिला रोहतक में तपस्या पराठा जंक्शन नाम का एक ढाबा है. जिसके पास करीब 50 तरह के परांठे बनाए जाते हैं. दिलचस्प बात तो यह है कि लोग यहां न सिर्फ खुद परांठे का स्वाद चखने आते हैं बल्कि अपने विदेशी दोस्तों और रिश्तेदारों को भी यहां लाते हैं.
इतने इंच का है ये परांठा
इस ढाबे का परांठा दो किलों का होने के साथ- साथ साइज में भी 28 इंच का है. मतलब ये जानकर आपकी आंखें फट गई होंगी कि इतना बड़ा परांठा कौन खा सकता है लेकिन इसे आजमाने के लिए लोग दूर-दूर से भी आते हैं. इस रेस्टोरेंट में परांठे 280 रुपये से शुरू होकर 700 रुपये तक जाते हैं. परांठे का साइज मीडियम, फुल और एक्स्ट्रा लार्ज साइज में भी उपलब्ध है. अभी यहां 18 इंच, 24 इंच और 28 इंच के परांठे बनते हैं.
बड़े परांठे बनाने का आइडिया बेटी ने दिया
यहां के संचालक मुकेश कुमार के मुताबिक, इस रेस्टोरेंट की शुरुआत 16 साल पहले हुई थी और बड़े परांठे बनाने का आइडिया उनकी बेटी ने दिया था. उनकी बेटी के नाम पर इस रेस्टोरेंट का नाम तपस्या रखा गया है. तब से पराठों की विविधता लगातार बढ़ती गई और आज उनके पास 50 अलग- अलग तरह के स्वादिष्ट पराठे हैं. इन्हें लोग काफी पसंद करते हैं.
एक लाख का मिलता है इनाम
कहा जाता है कि जो भी व्यक्ति उनके तीन परांठे एक बार खा लेता है, उसे ढाबा की ओर से एक लाख रुपये का इनाम दिया जाता है. जो लोग प्रतियोगिता के दौरान यहां पराठा नहीं खा पाते हैं वे अपना बचा हुआ पराठा पैक करके भी ले जा सकते हैं. वैसे तो यहां आने वाला हर शख्स जीतने की पूरी कोशिश करता है लेकिन आज तक सिर्फ दो लोगों को ही सफलता मिल पाई है. ढाबे पर आने वाले लोगों का कहना है कि यहां अच्छी क्वालिटी के परांठे परोसे जाते हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!