हरियाणा सरकार बाढ़ प्रभावित घरों की मरम्मत के लिए देगी 1.20 लाख रुपये, डिप्टी सीएम चौटाला ने की बड़ी घोषणा

चंडीगढ़ | बाढ़ के कारण मकानों, फसलों, पशुपालकों और जनहानि झेलने वालों की मदद के लिए हरियाणा सरकार आगे आई है. उप मुख्यमंत्री ने कहा कि घर के नुकसान की भरपाई के लिए बाढ़ पीड़ितों की 1.20 लाख रुपये तक की मदद दी जाएगी. बाढ़ के कारण जान गंवाने वालों के पीड़ित परिवारों को चार लाख रुपये मुआवजा मिलेगा.

Dushyant Choutala 1

मृतकों को मुआवजा देगी सरकार

अधिकारियों को मृतकों के परिवार के सदस्यों के बैंक खाते में मुआवजा राशि भेजने के आदेश दे दिए गए हैं, जहां सौ प्रतिशत फसलों के नुकसान की रिपोर्ट आएगी. वहां तुरंत किसानों के खातों में 15 हजार रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से मुआवजा दिया जाएगा. उप मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार केंद्र से बाढ़ग्रस्त राज्यों के अनुरूप राहत मांगेगी. इसके लिए जल्द केंद्र को प्रस्ताव भेजा जाएगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा कांग्रेस ने फिर उठाया EVM हैकिंग का मुद्दा, 14 सीटों पर गड़बड़ी के सबूत लेकर पहुंची हाईकोर्ट

उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने सोमवार को राजस्व एवं आपदा और लोक निर्माण विभाग की बैठक ली और बाढ़ से हुए नुकसान व लोगों की मदद करने पर मंथन किया. उन्होंने बताया कि बाढ़ के कारण पशुपालकों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए दुधारू पशु और बिना दुधारू पशुओं की श्रेणी बनाई गई है. जिला उपायुक्त इसकी रिपोर्ट तैयार करके भेजेंगे.

सिरसा जिले को किया जा रहा मॉनिटर

उन्होंने कहा कि सिरसा जिले को अभी मॉनिटर किया जा रहा है. टूटे बांधों को सही किया जा रहा है. अंबाला, करनाल, पानीपत, सोनीपत में बाढ़ का पानी करीब-करीब उत्तर चुका है. अंबाला में पीने के पानी की व्यवस्था प्राथमिकता से की जा रही है. उन्होंने कहा कि पानीपत में यमुना नदी दो जगह से टूटी थी, इन बांधों को सही कर दिया गया है. करनाल में भी दो जगह यमुना के तटबंध टूटे थे, इसमें से एक बांध को ठीक कर दिया गया है. फरीदाबाद में बाढ़ का पानी वापस जा रहा है लेकिन पलवल में बहाव अभी तेज है और यहां नाव की सहायता से बाढ़ पीड़ितों की मदद की जा रही है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में वाहन चालकों को करना होगा ये काम, परिवहन मंत्री ने जारी किया आदेश

सीएम जल्द कर सकते हैं मुआवजे की घोषणा

चंडीगढ़ मुख्यमंत्री जल्द ही हरियाणा में आई बाढ़ से राहत के लिए मुआवजे की घोषणा कर सकते हैं. इसके लिए जिलास्तर पर बजट जारी किया जा सकता है. सरकार ने सभी डीसी को आदेश जारी करके नुकसान के आकलन की रिपोर्ट तैयार रखने को कहा है. सात जिलों में बाढ़ के कारण लोगों का भारी नुकसान हुआ है.

यह भी पढ़े -  Weather Update: हरियाणा के इन चार जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी, आज से होगा मौसम में बदलाव; लुढ़केगा पारा

बाढ़ से सड़कें कटीं वहां बनेंगी पुलिया

लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने उपमुख्यमंत्री को बताया कि बाढ़ के कारण 148 जगहों पर विभाग की सड़कों को नुकसान पहुंचा है. इन सड़कों को दुरुस्त करने के लिए करीब 230 करोड़ का बजट बनाया गया है और इन सड़कों की तेजी से मरम्मत करने के लिए एक कमेटी का भी गठन कर दिया है, जहां बाढ़ का पानी सड़कों पर भरा है.

उनकी समीक्षा अभी बाकी है लेकिन कहीं भी फ्लाई ओवर की कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. जहां बाड़ के कारण सड़कों में कटाव आया है, वहां स्थायी पुलियों का निर्माण करवाया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit