NDA की बैठक में JJP लेगी हिस्सा, टूटेगा या नहीं गठबंधन; पढ़ें लेटेस्ट अपडेट

चंडीगढ़ | दिल्ली में होने वाली NDA की अहम बैठक में जननायक जनता पार्टी हिस्सा लेगी. JJP संगठन की बैठक में मंथन के बाद यह फैसला लिया गया. दिल्ली की बैठक में हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला शामिल होंगे. इस अहम बैठक में जेजेपी की ओर से भी कई मुद्दे रखे जाएंगे. BJP ने आज नई दिल्ली में एनडीए घटक दलों की बैठक बुलाई है, जिसमें हरियाणा की मनोहर सरकार में सहयोगी जननायक जनता पार्टी को भी आमंत्रित किया गया है.

cm and dushant

हरियाणा में गठबंधन की चल रही सरकार 

हरियाणा में बीजेपी- जेजेपी गठबंधन की सरकार चल रही है. पिछले कुछ दिनों से लगातार दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन टूटने की अटकलें लगाई जा रही थीं लेकिन बीजेपी द्वारा एनडीए घटक दलों की बैठक में शामिल होने के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद केंद्रीय नेतृत्व ने ये फैसला लेकर इस गठबंधन से अलग होने की अटकलों पर मुहर लगा दी है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में 20 साल से शामलात भूमि पर काबिज लोगों को मिलेगा मालिकाना हक, विधेयक को मिली मंजूरी

10 सीटों के साथ सत्ता की साझेदारी

जेजेपी ने 2019 का विधानसभा चुनाव इनेलो से अलग होकर बीजेपी के खिलाफ लड़ा था लेकिन बीजेपी बहुमत से दूर होने के कारण जेजेपी को सत्ता में शामिल होने का न्योता मिला था. इन चुनावों में जेजेपी पार्टी को 10 सीटें मिलीं और बीजेपी और जेजेपी का यह गठबंधन तत्कालीन बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के आवास पर हुआ था, जिसमें केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने अहम भूमिका निभाई थी.

यह भी पढ़े -  ठंड का प्रकोप झेल रहे हरियाणा के सभी जिले, इन शहरों में जारी हुआ कोहरे का अलर्ट; पढ़े मौसम विभाग की Latest Updates

साढ़े तीन साल पुराना गठबंधन

बीजेपी और जेजेपी के गठबंधन को साढ़े तीन साल से ज्यादा का समय हो गया है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सरकार में जेजेपी कोटे से दुष्यंत चौटाला उपमुख्यमंत्री हैं जबकि देवेंद्र बबली पंचायत एवं विकास मंत्री और अनूप धानक श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री हैं. जब से राज्य में दोनों पार्टियों के बीच यह गठबंधन हुआ है तभी से इसके टूटने की अटकलें लगाई जा रही थीं.

बिप्लब देब ने गठबंधन पर दिया बड़ा बयान

पिछले दिनों बीजेपी के प्रदेश प्रभारी और त्रिपुरा के पूर्व सीएम बिप्लब कुमार देव और चौधरी बीरेंद्र सिंह के परिवार की ओर से दुष्यंत चौटाला और जेजेपी पार्टी को लेकर दिए गए बयानों से बीजेपी- जेजेपी गठबंधन टूटने के आसार बन गए थे. हालांकि, मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गठबंधन की गरिमा बनाए रखते हुए कोई विपरीत बयान नहीं दिया और कहा कि सरकार चलाने के लिए दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा कांग्रेस ने फिर उठाया EVM हैकिंग का मुद्दा, 14 सीटों पर गड़बड़ी के सबूत लेकर पहुंची हाईकोर्ट

चुनाव में यह गठबंधन रहता है या नहीं, यह इस पर निर्भर करेगा. वहीं, गठबंधन सरकार में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला भी हमेशा गठबंधन के समर्थन में खड़े नजर आए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit