शुक्र और बुध एक ही राशि में करेंगे युति, 25 जुलाई से संभल कर रहे इन 4 राशियों के जातक

ज्योतिष | जैसा कि आपको पता है कि एक निश्चित समय अंतराल के बाद ग्रह राशि परिवर्तन करते रहते हैं. ग्रहों के राशि परिवर्तन की घटना को ज्योतिषशास्त्र में भी विशेष स्थान प्राप्त है. कभी कभार दो या दो से ज्यादा ग्रह गोचर करके एक ही राशि में विराजमान हो जाते हैं. उनके इस मिलन को ज्योतिषशास्त्र में युति कहते है. ग्रहों की इन युतियो से ही शुभ और अशुभ योगों का निर्माण भी होता है. इनका प्रभाव भी सभी 12 राशि के जातकों पर देखने को मिलता है.

Budh Dosh

25 जुलाई को शुक्र और बुध ग्रह एक ही राशि सिंह में आ जाएंगे. ग्रहों की इस स्थिति की वजह से कुछ राशि के जातको को थोड़ा संभल कर चलना होगा. आज की इस खबर में हम आपको उन्ही राशियों के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे.

यह भी पढ़े -  साल 2025 में गुरु ग्रह करेंगे राशि परिवर्तन, चमकेगा इन 3 राशि के जातकों का भाग्य

25 जुलाई को शुक्र और बुध एक ही राशि में होंगे विराजमान

तुला राशि: इस राशि के जातकों को धैर्यशीलता बनाए रखने के प्रयास करने हैं. व्यर्थ के वाद विवाद की स्थिति से बचे. कारोबार में सुधार के योग बनते हुए दिखाई दे रहे हैं, आने वाले समय में आपको लाभ के अवसर भी प्राप्त होंगे. मानसिक कठिनाइयां बढ़ सकती है, घर परिवार में धार्मिक कार्य हो सकते हैं.

यह भी पढ़े -  Mangal Guru Yuti: नए साल पर होगी मंगल और गुरु की युति, संभल कर रहे इन तीन राशियों के जातक

मिथुन राशि: इस राशि के जातकों का मन काफी शांत रहने वाला है. कारोबार में भी वृद्धि के योग बनते हुए दिखाई दे रहे हैं. आपके जीवन में भागदौड़ बढ़ने वाली है, आपको पुराने मित्रों का भी सहयोग मिल सकता है.

कर्क राशि: इस राशि के जातकों का मन काफी प्रसन्न रहने वाला है, कारोबार में भी परिवर्तन होने के योग बनते हुए दिखाई दे रहे हैं. नौकरी में परिवर्तन के योग बन रहे हैं इस वजह से आपको किसी दूसरे स्थान पर भी जाना पड़ सकता है. सैलरी में भी इजाफा हो सकता है.

यह भी पढ़े -  जल्द ही वृश्चिक राशि में अस्त होंगे बुध, इन 3 राशि के जातकों की बढ़ेगी परेशानियां

कन्या राशि: इस राशि के जातकों का वस्त्रों के प्रति रुझान बढ़ सकता है, कारोबार में भी परिवर्तन के योग बनते हुए दिखाई देंगे. आपको माता- पिता का सहयोग मिलेगा, जीवन में भागदौड़ अधिक रहेगी. बातचीत में आपको काफी संयम बनाकर रखने की आवश्यकता है.

डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit