अगर इन ट्रेड से की B.Tech तो मिलेगा लाखों- करोड़ों का बढ़िया सैलरी पैकेज, यहां जानें टॉप ट्रेड

नई दिल्ली, B.Tech Top Salary Trade| पिछले महीने ही जेईई एडवांस्ड के नतीजे घोषित हुए. परिणाम आने के बाद से आईआईटी, एनआईटी और टीपलआईटी में एडमिशन के लिए काउंसलिंग का आयोजन किया जा रहा है. आईआईटी में लगभग सभी सीटें भर चुकी है. वहीं, एनआईटी और ट्रीपलआईटी में प्रवेश के लिए सीटों का वितरण किया जा रहा है. इसके अलावा, राज्य भी राज्य इंजीनियरिंग टेस्ट के आधार पर एडमिशन दे रहे हैं.

Digital Learning Students

अभ्यर्थियों को ट्रेड सिलेक्ट करने में कोई दिक्कत ना हो और उन्हें अच्छा प्लेसमेंट मिले, इसके लिए आज हम आपके लिए बीटेक टॉप ट्रेड के बारे में पूरी जानकारी लाए है. हमारी खबर में आप जान पाएंगे कि बीटेक की कौनसी टॉप ट्रेड से आपको बढ़िया प्लेसमेंट और अच्छा सैलरी पैकेज मिलेगा.

सिविल इंजीनियरिंग: सिविल इंजीनियरिंग एक ऐसी ट्रेड है जो शुरुआत से ही ट्रेंड में रही है. खास तौर पर इस ट्रेड को लड़कियों के लिए अच्छा माना जाता है. यदि आप भी सिविल इंजीनियरिंग करने के इच्छुक है तो देश के किसी भी IIT से कर सकते हैं. जैसे ही आपका कोर्स पूरा होता है आपको 80 लाख रुपए तक का पैकेज आसानी से मिलता है. यदि कोई छात्र किसी अन्य कॉलेज से सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक करता है तो उसे भी लाखों रुपए का सैलरी पैकेज मिलता है.

यह भी पढ़े -  गुरुग्राम यूनिवर्सिटी ने जारी की स्नातक कोर्सेज के लिए परीक्षा डेटशीट, 23 नवंबर से डाउनलोड कर सकते हैं E-Admit Card

एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग: आईआईटी से छात्र एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई भी कर सकते हैं. आईआईटी से एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग करने पर सरलता से 50 लाख प्लस का प्लेसमेंट मिल जाता है. वहीं, एनआईटी वालों को भी अच्छा प्लेसमेंट ऑफर किया जाता है. करीबन सभी राज्यों के विभिन्न सरकारी कॉलेज भी इस ट्रेड से बीटेक करवाते है. जिसके जरिए आपको अच्छा प्लेसमेंट प्राप्त होता है.

यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

बायोटेक्नोलॉजिकल इंजीनियरिंग: इस ट्रेड से भी बीटेक करके छात्र अपनी लाइफ सेट कर सकते हैं. वर्तमान समय में इस ट्रेड की काफी मांग है. यह ट्रेड लड़कों और लड़कियों के लिए उत्तम माना जाता है. इस ट्रेड से बीटेक करने पर आसानी से अच्छा प्लेसमेंट मिल जाता है.

इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग: विद्यार्थी इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में भी बीटेक कर सकते हैं. जो छात्र एनआईटी से इलेक्ट्रिक इंजरिंग करते हैं, उन्हें 20 लाख तक का शुरुआती सैलरी पैकेज आराम से मिल जाता है. इसके अलावा, यदि कोई छात्र देश के अन्य सरकारी या फिर किसी प्राइवेट कॉलेज से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग करता है तो भी उसे अच्छी सैलरी मिलती है.

मैकेनिकल इंजीनियरिंग: मैकेनिकल इंजीनियरिंग को भी काफी अच्छी ट्रेड कहा जाता है. अगर आप आईआईटी से मैकेनिकल इंजीनियरिंग ट्रेड में बीटेक करते है तो आप को करोड़ों रुपए का प्लेसमेंट बेहद सरलता से प्राप्त होता है. वहीं, एनआईटी से भी बीटेक करने वाले छात्रों को भी 20 लाख या उससे ऊपर तक का प्लेसमेंट ऑफर किया जाता है. इसके अलावा, कई प्राइवेट यूनिवर्सिटी और कॉलेज भी हैं, जहां पर यह पढ़ाई करने के बाद अच्छा प्लेसमेंट दिया जाता है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली और गुरुग्राम में कर्मचारी करेंगे घर से काम, प्रदूषण के चलते सरकार ने जारी किए ये निर्देश

कंप्यूटर साइंस: हालिया वक्त में कंप्यूटर साइंस एक बेहतर विकल्प है. कंप्यूटर साइंस से बीटेक करने के बाद आपको अच्छा प्लेसमेंट मिलता है. इसे ट्रेड से बीटेक करने वालों को काफी अच्छा सैलरी पैकेज मिलता है और यही कारण है कि हर साल जेईई एडवांस्ड के टॉपर्स सबसे ज्यादा कम्प्यूटर साइंस फील्ड को ही सेलेक्ट करते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit