रेवाड़ी | खूबसूरत वादियों के बीच बहते हुए आपने कई झरने तो देखे होंगे लेकिन जहां पानी का स्तर करीब 130 फीट से भी नीचे चला गया है, वहां आसपास की पहाड़ियों पर अचानक झरने का पानी बहने से पर्यटकों के साथ- साथ आसपास के गांवों में रह रहे लोगों के लिए किसी राहत से कम नहीं है. यह झरना हरियाणा के डार्क जोन खोल गांव में अरावली की पहाड़ियों में बह रहा है, जहां के लोग सालों से पानी की कमी महसूस कर रहे हैं.
यहां जमीन में पानी का स्तर 130 फीट से ज्यादा नीचे चला गया है. अब किसी हिल स्टेशन की तरह पूरे लय में बहते झरने से भूजल स्तर में सुधार की उम्मीद जगी है.
दूर के लोगों के साथ ग्रामीण भी ले रहे आनंद
अरावली की गोद में बसे रेवाड़ी शहर से करीब 30 किलोमीटर कीव दूरी पर गांव खोल की पहाड़ियों में इन दिनों सिर्फ जिले से ही नहीं बल्कि दूर- दूर के भी पर्यटक पहुंच रहे हैं. यहां का नजारा एकदम मनमोहक हो रहा है. पहाड़ी से झरना पूरे अपने वेग के साथ बह रहा है. पर्यटक झरने का खूब आनंद ले रहे हैं क्योंकि यहां रहने वाले लोगों ने भी कई सालों के बाद ऐसा नजारा देखा है. यहां सिर्फ शहरों से आने वाले लोग ही नहीं बल्कि गांवों से आने वाले लोग भी इसका खूब लुत्फ उठा रहे हैं.
पथरीली कही जाती हैं अरावली की पहाड़ियां
अरावली की पहाड़ियां पथरीली कही जाती हैं. इसका एक बड़ा हिस्सा रेवाड़ी जिले की सीमा में आता है लेकिन लगातार बारिश के कारण अब पूरा पहाड़ हरियाली में लिपटा हुआ है. पिछले एक हफ्ते में इस इलाके में खूब बारिश हुई. जिससे पहाड़ की सुंदरता मंत्रमुग्ध हो गई और वर्षों पहले बहने वाला झरना अब अपने पूरे स्वरूप में बह रहा है. दरअसल, इस झरने का रास्ता एक मंदिर से होकर गुजरता है जो कि कुंड कस्बे से करीब 3 किमी. चलने के बाद रेवाडी- जैसलमेर हाईवे पर गांव खोल की ओर जाते हुए आता है. यहां से करीब 1 किलोमीटर तक घने जंगलों से गुजरने के बाद जब आप अरावली की पहाड़ी पर पहुंचेंगे तो आपको बहुत ऊंचाई से तेज धारा के साथ बहता हुआ झरना दिखाई देगा.
यहां हुई 100 एमएम से अधिक बारिश
आपको बता दें कि इस बार मानसून रेवाड़ी और इसके आस-पास के क्षेत्र पर खूब मेहरबान रहा है. पिछले एक सप्ताह में करीब 100 मिमी से अधिक बारिश हो चुकी है. खोल खंड भी बारिश से अछूता नहीं है. यहां भी पिछले 5 दिनों में काफी बारिश हुई है. यह बारिश का ही असर है कि यहां पहाड़ी से झरना भी बहने लगा. ग्रामीणों ने कहा कि यह हरियाणा का एकमात्र प्राकृतिक झरना है जो कई सालों से बह रहा है लेकिन इस बार भारी बारिश के कारण इसमें पानी का बहाव बहुत तेज है. आसपास के गांवों को झरने के बारे में पहले से ही जानकारी थी लेकिन अब सोशल मीडिया पर वीडियो और फोटो शेयर करने के बाद दूर- दूर से लोग यहां नहाने के लिए पहुंच रहे हैं.
भू- जल स्तर बढ़ने की उम्मीद
खोल की पहाड़ियों में हो रही बारिश के बाद 5 दिनों से लगातार बह रहे झरने में नहाने का आनंद लेने के लिए आसपास के लोग पहुंच रहे हैं लेकिन इससे ग्रामीणों की खुशी और भी ज्यादा है. इसका कारण यह है कि खोल खंड के कई गांवों में जल स्तर गिरने के कारण वर्षों से पानी की कमी बनी हुई है. भूजल स्तर 130 फीट से नीचे चला गया है. जिसके कारण खोल खंड को डार्क जोन घोषित किया गया है. झरने के बहने से इलाके के लोगों का मानना है कि इससे जलस्तर भी बढ़ सकता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!