रेवाड़ी | हरियाणा के रेवाड़ी के साथ अन्य जिलों में 1 अगस्त से 7 अगस्त तक स्वच्छ हरित पंचायत अभियान चलाया जाएगा. इसके तहत, आस्था का वृक्ष, स्वच्छता और अन्य जागरूकता एक्टिविटीज संचालित की जाएंगी. मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद ने गुरुवार को जिले के सभी संबंधित परियोजना अधिकारियों एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक अधिकारियों की बैठक लेकर इस संबंध में दिशा- निर्देश जारी किए.
अभियान के तहत आयोजित होगी ग्रामसभा की बैठक
स्वच्छ हरित अभियान के तहत, ग्राम सभा की बैठक आयोजित की जाए. जिसमें ग्रामीणों को हरित अभियान से जोड़ा जाए जबकि 2 अगस्त को गांवों में प्लास्टिक एकत्र करने के लिए श्रमदान किया जाए. प्लास्टिक मुक्त पंचायतें बनाएं. वहीं, 3 अगस्त को विजुअल स्वच्छता अभियान का आयोजन किया जाएगा. 4 अगस्त को स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजना के सहयोग से आम लोगों के घरों में पहले से बने एकल गड्ढे वाले शौचालयों को दो गड्ढों वाले शौचालयों में बदलने के लिए गांवों में जागरूकता संबंधी गतिविधियां आयोजित की जाएंगी.
शौचालय के गड्ढे के कारण भूजल की स्वच्छता को खतरा
ग्रामीणों को यह समझाया जाना चाहिए कि एक गड्ढे वाले शौचालय की गहराई के कारण इसके आसपास के भूजल की स्वच्छता को खतरा रहता है जबकि दो गड्ढे वाली विधि से पृथ्वी के भूजल की स्वच्छता बनी रहती है. गड्ढे वाले शौचालय जागरूकता कार्यक्रमों में आम लोगों को छप्परयुक्त शौचालय बनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा. 5 अगस्त को स्वच्छ एवं हरित गांव थीम पर प्रतियोगिताएं होंगी. 5 अगस्त को स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के सहयोग से स्वच्छ एवं हरित गांव थीम पर आधारित पेंटिंग, स्लोगन प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी, जिसमें आंगनबाड़ियों और स्कूलों में सामुदायिक शौचालयों की सफाई के लिए जागरूकता गतिविधियां भी आयोजित की जाएंगी.
पौधरोपण कर ग्रामीणों को पर्यावरण के प्रति किया जाएगा जागरूक
इसी प्रकार 6 अगस्त को गांवों के तालाबों व जलघरों में सफाई अभियान चलाकर लोगों को स्वच्छ जल का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया जाएगा. उन्होंने बताया कि अभियान के अंतिम दिन यानि 7 अगस्त को सभी गांवों में एक पेड़ विश्वास की थीम पर आधारित कार्यक्रम में वृक्षारोपण अभियान चलाया जाएगा, जिसमें पौधारोपण कर ग्रामीणों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया जाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!