हरियाणा के इन जिलों में होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग का अलर्ट; पढ़े अपडेट

चंडीगढ़ | हरियाणा में मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में फिर से बरसात की संभावना जताई है. दूसरी तरफ इस बार हरियाणा में काफी बारिश दर्ज की गई है. मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है और इस बीच उमस ने भी लोगों को परेशान कर रखा है. राज्य के कुछ इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है तो कुछ जगहों पर झमाझम बारिश हो रही है.

barish 3

इस बार अच्छा मानसून आया है. वहीं, आईएमडी चंडीगढ़ की ओर से अगले पांच दिनों के मौसम को लेकर बुलेटिन जारी किया गया है.

मौसम विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान

मौसम विभाग ने ताजा पूर्वानुमान में बताया है कि 20 जुलाई को प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश की संभावना है. 21 जुलाई को ज्यादातर इलाकों में बारिश होगी. हालांकि, अगले 7 दिनों के भीतर तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं होगा. वहीं, चंडीगढ़-पंचकूला में सुबह से ही मौसम सुहावना बना हुआ है. ठंडी हवाओं के साथ हल्की बूंदाबांदी भी हो रही है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में 20 साल से शामलात भूमि पर काबिज लोगों को मिलेगा मालिकाना हक, विधेयक को मिली मंजूरी

इन जिलों में होगी बारिश

उत्तरी हरियाणा के चंडीगढ़, पंचकुला, अंबाला, यमुनानगर, कुरूक्षेत्र, कैथल और करनाल में गरज और चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. तो वहीं दक्षिण और दक्षिण पूर्व हरियाणा के महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम, नूंह, पलवल, फरीदाबाद, रोहतक, सोनीपत, पानीपत में गरज के साथ हल्की बारिश होगी. पश्चिम और दक्षिण-पश्चिम हरियाणा के सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, जिंद, भिवानी, चरखी- दादरी में भी गरज और बिजली के साथ बारिश होगी.

येलो अलर्ट पहले से है जारी

आपको बता दें कि मौसम विभाग ने पांच दिनों के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है. पिछले दिनों हुई भारी बारिश ने लोगों को राहत से ज्यादा परेशानी दी. काफी नुकसान भी देखने को मिला जिसकी भरपाई अब तक नहीं हो पाई है. राज्य के कई इलाकों में अभी भी बाढ़ का पानी जमा हुआ है. लोगों ने अपने घर खो दिए हैं तो कहीं जानवरों की जान चली गई है. हालांकि, राहत बचाव कार्य लगातार जारी है. प्रशासन हर पल पर नजर रखे हुए है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में वाहन चालकों को करना होगा ये काम, परिवहन मंत्री ने जारी किया आदेश

सिरसा में घग्गर का कहर

सिरसा में घग्गर नदी का जलस्तर 50 हजार क्यूसेक से ऊपर चल रहा है. ऐसे में सिरसा, रानियां, ऐलनाबाद समेत 49 गांव पहले से ही खतरे में हैं. अब रंगोई नाले ने भी इस खतरे को बढ़ा दिया है. पिछले 24 घंटे में रंगोई नाला छह स्थानों पर टूट गया है. गांव सिकंदरपुर के पास रंगोई नाला टूटने से नेशनल हाईवे पर पानी भर गया है. वहीं, फतेहाबाद से भी पानी सिरसा गांव तक पहुंचने की आशंका है. ऐसे में प्रशासन ने 10 गांवों को रडार पर रखा है.

ये हुआ नुकसान

12 जिलों में बाढ़ प्रभावित इलाकों की सूची जारी की गई है. जिसके मुताबिक, सबसे ज्यादा 315 जगह, अंबाला में 298 जगह, कुरुक्षेत्र में 221 जगह बाढ़ आई है. बाढ़ से कैथल जिले में 128 जगह, फतेहाबाद में 94 जगह और पंचकुला में 84 जगह नुकसान हुआ है. करनाल जिले में 66, फरीदाबाद में 54, पलवल में 32, सोनीपत में 25, सिरसा में 23 और पानीपत में 14 स्थानों को बाढ़ प्रभावित घोषित किया गया है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के सरकारी कर्मचारियों के घरों में लगेंगे स्मार्ट मीटर, बिजली विभाग को मिलेगा लाभ

इतने एमएम हुई बारिश

राज्य में 8 से 12 जुलाई तक मानसून सीजन के दौरान 110MM बारिश हुई जो सामान्य 28.4MM का 387 प्रतिशत है. यमुनानगर में 32.8MM, कुरूक्षेत्र में 32.9MM, पंचकुला में 53MM और अम्बाला में 58.5MM सामान्य बारिश होती थी जबकि इस बार इन चार जिलों में सामान्य की क्रमश: 842, 814, 699, 514 फीसदी बारिश हुई है. पड़ोसी राज्यों हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब में भी बेहद भारी बारिश हुई है. इससे राज्य में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई और सामान्य स्थिति बिगड़ गई.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit