HBSE: बोर्ड कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए जरूरी खबर, 10 तारीख तक सुधार सकते है त्रुटि

कुरुक्षेत्र | हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) 2021 के अंतर्गत होने वाली 10वीं व 12वीं की परीक्षा मे बैठने वाले उम्मीदवार बुधवार 10 फरवरी तक अपने ऑनलाइन फोटो व साइन बदलाव कर सकते है. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) द्वारा इसके संबंध में प्रदेश भर के जिला शिक्षा विभागों के कार्यालय में सूचना पत्र जारी कर दिया गया है. वहीं शिक्षा विभाग कार्यालयों ने भी बोर्ड की ओर से जारी की गई गाइडलाइन सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में भेज दी गई है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा SAT परीक्षाओं का शेड्यूल जारी, 10 से 16 दिसंबर तक चलेंगे एग्जाम्स; फटाफट देखें डेटशीट

HBSE

स्कूलों को भेजी गई जरूरी गाइडलाइन 

वही कुरुक्षेत्र के जिला शिक्षा अधिकारी अरुणा आश्री ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन के दौरान सभी विद्यालयों को परीक्षार्थियों की रंगीन फोटो अपलोड करनी थी. बता दें कि अगर किसी भी स्कूल में अगर गलती से रंगीन की जगह ब्लैक एंड वाइट फोटो अपलोड कर दी है,तो वह समय रहते इसे ठीक कर सकते हैं. निर्धारित समय के बाद ऐसे परीक्षार्थियों की ब्लैक एंड वाइट फोटो के स्थान पर रंगीन फोटो अपलोड नहीं की जाएगी. इसके साथ ही सरकारी व निजी स्कूलों के परीक्षार्थियों की चेक लिस्ट में 10 फरवरी तक ऑनलाइन चेंज किए जा सकते हैं. इसके लिए परीक्षार्थी को ₹300 प्रति शुद्धी सहित मूल दस्तावेजों के साथ बोर्ड के कार्यालय में जमा करवाना होगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा SAT परीक्षाओं का शेड्यूल जारी, 10 से 16 दिसंबर तक चलेंगे एग्जाम्स; फटाफट देखें डेटशीट

गलत विषय को भी किया जा सकता है सही 

अगर किसी स्कूल की ओर से ऑनलाइन आवेदन करते समय परीक्षार्थी के विषय में गलत विषय भरे गए हैं तो वह उसे सही कर सकते हैं. ऐसे विद्यालय प्रायोगिक विषय के लिए ₹100 प्रति परीक्षार्थी शुल्क देना होगा. निर्धारित समय के बाद कोई अतिरिक्त समय नहीं दिया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit