रोहतक | हरियाणा के रोहतक की सुनारिया जेल में साध्वियों से बलात्कार के मामले में सजा काट रहे बाबा राम रहीम को कोर्ट ने एक बार फिर बड़ी राहत प्रदान की है. दरअसल, बाबा राम रहीम के वकील ने कोर्ट में पैरोल की डिमांड की थी. जिसको देखते हुए तमाम सवालों के बाद न्यायालय ने 30 दिन की जमानत की मंजूरी प्रदान कर दी है. इसको लेकर बाबा के भक्त बहुत उत्साहित हैं. भक्त बाबा के लिए तमाम सुविधाओं के इंतजाम में जुट गए हैं.
यहां रहेंगे अब राम रहीम, घोड़ों की व्यवस्था
बाबा के वकील ने बताया कि सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम को कोर्ट ने पैरोल दी है. बाबा अब रोहतक की सुनारिया जेल से आ जाएंगे और इस बार भी UP के बागपत स्थित बरनावा आश्रम में विश्राम करेंगे. इसके साथ ही, उन्होंने कहा कि इससे पहले उनके लिए सिरसा से घोड़े और गाय आश्रम में पहुंचाए गए हैं. वहां पर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम कर दिए गए हैं.
राम रहीम को इसलिए हुई थी जेल
साल 2017 में डेरा के प्रमुख बाबा राम रहीम को साध्वियों से रेप के मामले में पंचकुला की CBI कोर्ट ने 20 साल की सजा सुनाई थी. तब से वह हरियाणा के रोहतक की सुनारिया जेल में सजा काट रहे हैं. डेरा प्रमुख को पत्रकार रामचन्द्र छत्रपति की हत्या के मामले में भी सीबीआई की पंचकुला अदालत ने दोषी ठहराया था. इस मामले में भी उन्हें आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी.
साधुओं को नपुंसक बनाकर बाबा ने दिखाए सपने; आरोप
इसके अलावा, डेरा प्रमुख राम रहीम पर एक समारोह में कथित तौर पर गुरु गोबिंद सिंह की नकल करने का भी आरोप लगा है. सिख समुदाय ने उन पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया था. इतना ही नहीं, डेरा प्रमुख पर साधुओं को नपुंसक बनाने का भी आरोप लगा था. साधुओं को यह कहकर नपुंसक बना दिया गया कि ऐसा करने से वे भगवान का साक्षात्कार कर सकेंगे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!