हरियाणा बोर्ड: डीएलएड रेगुलर, री- अपीयर और मर्सी चांस परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, 27 जुलाई से आरंभ होंगी परीक्षा

भिवानी | हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने डीएलएड रेगुलर री- अपीयर और मर्सी चांस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव ने बताया कि डीएलएड प्रवेश वर्ष 2020, 2021, 2022 के लिए प्रथम वर्ष नियमित और पुन अपीयर तथा प्रवेश वर्ष 2020, 2021 के लिए द्वितीय वर्ष नियमित और पुन अपीयर तथा प्रथम और द्वितीय वर्ष प्रवेश वर्ष की छूट 2016- 2018, 2017- 2019, 2018- 2020 2019- 2021 मौका परीक्षा के लिए पात्र छात्रों और शिक्षकों के प्रवेश पत्र संस्था की लॉगिन आईडी पर उपलब्ध करा दिए गए हैं.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

BSEH Haryana Board

27 जुलाई से डीएलएड परीक्षा

सभी संबंधित संस्थानों, कॉलेज प्राचार्यों और मुख्य छात्र अध्यापकों के प्रवेश पत्र उनके यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर दिए गए लिंक से डाउनलोड किए जा सकते हैं. बोर्ड अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव और सचिव कृष्ण कुमार ने बताया कि डीएलएड परीक्षाएं 27 जुलाई से 23 अगस्त तक आयोजित की जाएंगी. परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

73 परीक्षा केंद्रों पर देंगे 32,840 छात्र शिक्षक परीक्षा

राज्य भर के 73 परीक्षा केंद्रों पर 32,840 छात्र शिक्षक परीक्षा देंगे. इन परीक्षाओं में 16,825 छात्राएं और 16,015 छात्र शामिल होंगे. उन्होंने बताया कि छात्र अध्यापक परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना सुनिश्चित करें.

नकल करने के खिलाफ होगी कार्रवाई

वीपी यादव ने बताया कि परीक्षा में जो विद्यार्थी नकल करेंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. ऐसे विद्यार्थियों को बिल्कुल भी नहीं बख्शा जाएगा. एग्जाम सेंटर में घुसने से पहले ही विद्यार्थियों को की अच्छी तरह चैकिंग की जाएगी. कोई भी विद्यार्थी चिटिंग नहीं कर सकेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit