चंडीगढ़ | हरियाणा में मौसम विभाग (Haryana Weather) ने बारिश को लेकर फिर से येलो अलर्ट जारी कर दिया है. ऐसे में जो जिले बाढ़ ग्रस्त घोषित किए गए हैं उनके लिए समस्या और ज्यादा बढ़ने वाली है क्योंकि वहां पर अभी भी हालात पटरी पर नहीं लौटे हैं. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कुछ जिलों में भारी बारिश तो कुछ जिलों में मध्यम बरसात की संभावना जताई है. अगर बरसात हुई तो बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में हालात फिर से बिगड़ने की उम्मीद है.
इन जिलों में किया अलर्ट जारी
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, पंचकुला, करनाल, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र और कैथल जिलों में गरज और बिजली के साथ भारी बारिश की संभावना है. हरियाणा में चंडीगढ़ मौसम विभाग ने दोपहर 3 बजे तक 12 जिलों में हल्की बारिश की भविष्यवाणी की है. दूसरी तरफ भिवानी, रोहतक, सोनीपत, हिसार, जिंद, कैथल, सिरसा, गुरुग्राम, झज्जर, पानीपत, रेवाड़ी, फतेहाबाद शामिल है.
बाढ़ प्रभावित इलाकों में बीमारी का खतरा
हरियाणा में अब भी 593 गांव बाढ़ प्रभावित हैं. बाढ़ का असर 33 शहरी इलाकों में भी दिख रहा है. इन बाढ़ प्रभावित इलाकों में बीमारी फैलने का खतरा बढ़ गया है. अब 26 हजार से ज्यादा लोगों में विभिन्न बीमारियों के लक्षण पाए गए हैं. 24 घंटे में 500 से ज्यादा लोगों को बुखार हुआ है. इनकी कुल संख्या अब 5,403 हो गई है.
Daily Rainfall Maps Punjab and Haryana dated 21.07.2023 pic.twitter.com/Nx5E5DWlWa
— IMD Chandigarh (@IMD_Chandigarh) July 21, 2023
सांप काटने की बढ़ीं घटनाएं
राज्य में अब तक 40 लोगों के साथ सांप काटने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं. बाढ़ प्रभावित इलाकों में बीमारी से 10 लोगों की मौत हो चुकी है. बता दें कि सिरसा में घग्गर नदी का जलस्तर 50 हजार क्यूसेक से काफी उपऊपर है. ऐसे में सिरसा, रानियां, ऐलनाबाद सहित 49 गांव खतरे में हैं. रंगोई नाले ने भी खतरा बढ़ा दिया है. इधर रंगोई नाला टूटने से नेशनल हाईवे पर आवाजाही प्रभावित हो चुकी है. ऐसे में जनजीवन पूर्ण रूप से अस्त- व्यस्त हो चुका है, जनता परेशान है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!