चंडीगढ़ | हरियाणा में फिलहाल गर्मी ने फिर से पैर पसार लिया है. आलम यह है कि गर्मी में लोगों का जीना दुश्वार हो चुका है. इस वक्त उमस भरी गर्मी से लोग परेशान हैं. हालांकि, तापमान बहुत ज्यादा दर्ज नहीं किया जा रहा है. उसके बावजूद, स्थिति खराब है. लोग अब बरसात की राह ताक रहे हैं. इधर पिछले कई दिनों से हरियाणा के ज्यादातर हिस्सों में मौसम धीमा पड़ा हुआ था. इससे बाढ़ से जूझ रहे पंचकूला, अंबाला, करनाल, सोनीपत और पानीपत जिलों के लोगों ने राहत की सांस ली. हालांकि, एक बार फिर से मानसून सक्रिय होने से इन इलाकों के लोगों की चिंताएं जरूर बढ़ गई हैं.
24 जुलाई तक बारिश की संभावना
चौधरी चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विभाग के अनुसार 25 जुलाई तक मौसम में बदलाव रहेगा. राज्य के अधिकांश हिस्सों में हल्की या सामान्य बारिश देखने को मिलेगी. आज (22 जुलाई) से 24 जुलाई तक ज्यादातर जिलों में बारिश की संभावना है. हालांकि, भारी बारिश की संभावना नहीं है. वहीं, राज्य के कुछ हिस्से ऐसे भी हैं जहां बादल छाए रहेंगे. इसके अलावा, उमस भरी गर्मी भी लोगों को परेशान कर सकती है.
फिलहाल मानसून रहेगा सामान्य
मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दिनों में मानसून सामान्य रहेगा. बारिश सामान्य या सामान्य से कम रहने की उम्मीद है. कृषि मौसम विज्ञान विभाग के प्रमुख डॉ. मदन खीचड़ का कहना है कि 15 जुलाई से मानसून टर्फ सामान्य स्थिति के दक्षिण में बना हुआ है. इसके उत्तर की ओर नहीं बढ़ने के कारण प्रदेश में मानसून की सक्रियता पूरी तरह से नहीं बन पा रही थी जो 22 जुलाई से फिर से सक्रिय हो गया है.
Nowcast #Haryana Time of Issue:22/07/2023 10:00Valid upto:22/07/2023 13:00 IST :2) Moderate Rain very likely over parts of PANIPAT, KARNAL, YAMUNANAGAR, KURUKSHETRA, AMBALA, PANCHKULA pic.twitter.com/BInU7ALcuL
— IMD Chandigarh (@IMD_Chandigarh) July 22, 2023
डॉ. मदन खीचड़ के अनुसार, राजस्थान पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. जिसके कारण अरब सागर से नमी भरी हवाएं राज्य की ओर बढ़ने की संभावना है. इन दोनों मौसम प्रणालियों के कारण 22 जुलाई से 25 जुलाई की रात के दौरान हरियाणा राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!