हिसार | हरियाणा के हिसार में जीजेयू सभागार में BJP की प्रदेश स्तरीय बैठक को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा है कि सरकार जल्द- ही करीब 50 हजार नौकरियां देगी. अब लोकसभा चुनाव में एक साल से भी कम और विधानसभा चुनाव में करीब डेढ़ साल का समय बचा है. जब समय कम हो तो हमें अपने काम की गति बढ़ानी पड़ती है. उधर, CM मनोहर लाल के खिलाफ प्रदर्शन करने जीजेयू जा रहे 114 किसानों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. शाम को किसानों को रिहा कर दिया गया.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल शनिवार को गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय (GJU) के सभागार में भाजपा की प्रदेश स्तरीय बैठक को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि जो लोग हिंदुओं को सांप्रदायिक कहते हैं वे सही रास्ते पर आ गए हैं. देश में सभी वर्गों का सम्मान किया जा रहा है. भाजपा सरकार ने दिखा दिया है कि वह अपना हक किसी को छीनने नहीं देगी.
12.50 लाख गरीबों के राशन कार्ड
हरियाणा सरकार ने 12.50 लाख गरीबों के राशन कार्ड बनवाए हैं. अमृत सरोवर योजना के तहत 1,650 तालाबों की खुदाई या मरम्मत करायी गयी. इस वर्ष 750 व्यायाम पार्क और एक हजार ई- लाइब्रेरी स्थापित करने का लक्ष्य है. निरोगी हरियाणा योजना के तहत, पहले चरण में 1 करोड़ 21 लाख लोगों का मुफ्त परीक्षण किया जाएगा. हमारी सरकार ने शिक्षा के स्तर में सुधार किया है. चार हजार प्ले वे स्कूल खोले जायेंगे. सीएम ने कहा कि कार्यकर्ता केंद्र और हरियाणा सरकार की उपलब्धियों को जनता के बीच ले जाएं.
संगठन को सशक्त बनाने में प्रदेश के हर मंडल अध्यक्ष, जिलाध्यक्ष एवं हमारे सभी समर्पित कार्यकर्ताओं की प्रमुख भूमिका है। सभी के समर्पण और परिश्रम के बल पर 9 वर्षों का भाजपा सरकार का सफर सुगम रहा।
आज ‘गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी, हिसार’ में प्रदेश के सभी सम्मानित पदाधिकारियों, जिला… pic.twitter.com/VnZExkeF0G
— Manohar Lal (@mlkhattar) July 22, 2023
15 अगस्त तक 90वीं तिरंगा यात्रा जाएगी निकाली
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने कहा कि 7 से 15 अगस्त तक प्रदेश के सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी. 14 अगस्त को जिला स्तर पर मनाया जायेगा विभाजन विभीषिका दिवस अध्यक्ष ने कहा कि लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. प्रदेश के 34 विधानसभा क्षेत्रों में पन्ना प्रमुख सम्मेलन हो चुके हैं. 100 मज़ाकिया लोगों से संपर्क करके समर्थन मांगें.
हर क्षेत्र के कब्जे के हिसाब से लोगों से समर्थन मांगें और उन्हें पार्टी से जोड़ें. 30 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के बाद मंडल अध्यक्ष चिरायु योजना के कम- से- कम 10 लाभार्थियों से संपर्क कर उनका फीडबैक लेंगे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!