बड़ी अपडेट: राज्यसभा मे भाषण के दौरान रोने लगे प्रधानमंत्री मोदी, जाने क्यों

नई दिल्ली । राज्यसभा से आज कांग्रेस सांसद गुलाम नबी आजाद समेत चार सदस्यों की विदाई हो रही है. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रो-रोकर गुलाम नबी आजाद की तारीफ की. पीएम मोदी द्वारा जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले का जिक्र किया गया.

प्रधानमंत्री ने कहा कि गुलाम नबी आजाद ने उस दिन उनको फोन किया और वह फोन पर बहुत रो रहे थे. उस समय मैं गुजरात का मुख्यमंत्री था. गुलाब नबी आजाद से मेरे रिश्ते काफी अच्छे रहे हैं. राजनीति में अक्सर बहस वार, पलटवार चलता रहता है. लेकिन एक मित्र होने के नाते मैं उनका बहुत आदर करता हूं.

यह भी पढ़े -  दिल्ली और गुरुग्राम में कर्मचारी करेंगे घर से काम, प्रदूषण के चलते सरकार ने जारी किए ये निर्देश

MODI SAD

प्रधानमंत्री हुए भावुक, गुलाम नबी की तारीफ 

पीएम मोदी ने कहा कि मुझे चिंता इस बात की है कि गुलाम नबी आजाद जी के बाद इस पद को जो संभालेंगे. उनकी गुलाब नबी जी से तुलना की जाएगी.जिसमे बहुत दिक्कते होगी. क्योंकि गुलाम नबी जी अपने दल की चिंता किया करते थे. साथ ही देश और सदन की भी उतनी ही चिंता किया करते थे, यह कोई छोटी बात नहीं है. विपक्ष के नेता के रूप में हर कोई अपना दबदबा कायम करना चाहता है.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

साथ ही उन्होंने कहा कि मैं शरद पवार जी को इस कैटेगरी में रखता हूं. करुणा काल के दौरान मुझे गुलाम नबी जी का फोन आया और उन्होंने मुझसे कहा कि सभी पार्टी अध्यक्षों की मीटिंग जरूर बुलाई जाए. इसके बाद मैंने उनके सुझावों के अनुसार मीटिंग बुलाई.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit