चंडीगढ़ | कोरोना महामारी को मध्य नजर रखते हुए हरियाणा सरकार की ओर से एक बार फिर नई गाइडलाइन जारी कर दी गई है. जारी की गई नई गाइडलाइंस में बड़ा फैसला यह लिया गया है कि, ओपन एरिया में होने वाले कार्यक्रमों में लगाई गई भीड़ की पाबंदी को हटा दिया जाएगा. वहीं इसीकेसाथ दुसरी ओर इनडोर हॉल में 50 फ़ीसदी तक लोगों की भीड़ जुट सकती है.
इनडोर हाल में 500 से अधिक लोग नहीं जुट सकते किसी भी हाल में
दरअसल, यह इतना आसान नहीं है, जितना सुनने में लग रहा है क्योंकि, इसमें भी यह शर्त लगाई गई है कि इनडोर में अभी भी लगभग 500 से अधिक लोग नहीं जुट सकते हैं. चाहे फ़िर, किसी हॉल की क्षमता 2000 या फ़िर उससे अधिक की भी क्यों न हो. केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ़ से जारी की गई नई गाइडलाइन को फॉलो करते हुए हरियाणा के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग की तरफ़ से यह नए नियम जारी किए हैं. इस विभाग के एसीएस संजीव कौशल जी की तरफ़ से ही संशोधित एसओपी (SOP) जारी की गई है.
अलग- अलग कार्यों के लिए जारी किए गए हैं दिशा निर्देश
विभाग के एसीएस संजीव कौशल जी ने अपना पक्ष रखते समय, संवाददाताओं से की गई बातचीत में कहा है कि, एसओपी में विवाह समारोहों, सामाजिक, धार्मिक एवं राजनीतिक कार्यक्रमों के अतिरिक्त सभी प्रकार के जमावड़े के लिए अलग अलग दिशा निर्देश सांझा किए गए हैं. ऐसे में सभी लोगों को मास्क लगाना तो अनिवार्य ही रहेगा
मरीजों तक कोरोना वैक्सीन पहुंचाने के काम ने पकड़ी रफ्तार
वहीं दूसरी ओर, कोरोना वैक्सीन भी लगातार ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए लगातार काम किया जा रहा है. ऐसे में फिर भी राज्य में अभी तक कुल 2 लाख 68 हजार 982 कोरोना पॉजिटिव सामनेआए है. उन में से ज्यादातर मरीज़ अब ठीक भी हो गए है. इस राज्य में कोविड रिकवरी भी पड़ोसी राज्यों से ज्यादा रही है. वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग की तरफ़ से जो रिपोर्ट सामने निकल कर आ रहीं है, उसके अनुसार हरियाणा में फिलहाल केवल 908 सक्रिय मरीज हैं. यहां पर कुल 3027 लोगों की जान गई है.
जानें,किस जिले में कुल कितने मामले आए सामने और कितने हुए ठीक
- गुरुग्राम 58361 57675
- फरीदाबाद 46329 45823
- सोनीपत 14979 14708
- हिसार 17098 16765
- अम्बाला 11874 11691
- करनाल 11181 10974
- पानीपत 10761 10586
- रोहतक 12288 12117
- रेवाड़ी 11378 11269
- पंचकूला 10604 10354
- कुरुक्षेत्र 8880 8702
- यमुनानगर 6912 6640
- सिरसा 8068 7930
- महेंद्रगढ़ 6614 6588
- भिवानी 6325 6176
- झज्जर 5887 5782
- पलवल 4425 4388
- फतेहाबाद 4722 4596
- कैथल 3888 3806
- जींद 5184 4787
- नूंह 1705 1674
- चरखी दादरी 1517 1487
ऐसे में विभाग की ओर से सभी जिलों का डेटा संक्षिप्त रूप में सभी के साथ सांझा कर दिया गया है. अगर विस्तार पूर्वक इस पुरे डाटा पर नज़र डाली जाए तो यह कहना बिल्कुल भी ग़लत नहीं होगा कि काफी ज्यादा संख्या में लोग ठीक हुए और बेहद ही कम लोग है जिन्हें, कोरोना महामारी के चलते अपनी जान गवानी पड़ी है. अंत में अब इतने समय से फैली महामारी जब ख़तम होने के स्तर पर है, तब लोगो की बढ़ती मुश्किलों को ध्यान में रखते हुए सरकार की ओर से यह छूट दी गई है, वह भी कुछ पाबंदियों के साथ. ऐसा केवल इसलिए क्योंकि, सब कुछ पूरी तरह से खोल देना अभी भी खतरे से खाली नहीं है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!