HSSC: 5 और 6 अगस्त को होगा ग्रुप 56 व 57 का स्क्रीनिंग टेस्ट, जल्द होगा जारी PMT शेड्यूल

चंडीगढ़ | हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) की तरफ से ग्रुप C के 32 हजार से ज्यादा पदों के लिए चल रही भर्ती प्रक्रिया अब सिरे चढ़ती दिख रही है. आयोग ने 23 हज़ार युवाओं का डाटा ठीक कर लिया है. जिसके बाद, अब HSSC इसका रिवाइज रिजल्ट जारी करने की तैयारी में है. आयोग का कहना है कि इसके साथ ही PMT का शेड्यूल रिजल्ट जारी होगा. आयोग की तरफ से ग्रुप 56 और 57 की लिखित परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया गया है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में ठेके पर जमीन लेकर खेती करने वाले किसानों के लिए खुशखबरी, मिलेगा लोन और मुआवजा

Haryana Staff Selection Commission HSSC

ग्रुप नंबर 56 के लिए रही यह कटऑफ

आगामी 5 और 6 अगस्त को ग्रुप नंबर 56 और 57 की विभिन्न कैटेगरी की परीक्षा होगी. इन दोनों ग्रुपों के लिए होने वाली लिखित परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 1 अगस्त से उपलब्ध होंगे. आयोग की तरफ से इस बारे में अधिकारिक नोटिस जारी कर दिया गया है.

अनऑफिसियल दो ग्रुपों की कट ऑफ लिस्ट भी जारी कर दी है. इस लिस्ट में ग्रुप 56 में जनरल कैटेगिरी की कट ऑफ 65, एससी की 61 बीसीए की 65, बीसीबी की 68, ईडब्लूएस की 69, जनरल ईएसएम की 51, एससी ईएसएम की 38 बीसीए ईएसएम की 41 बीसीबी ईएसएम की 49, पीडब्लूडी की 51 तक रही.

यह भी पढ़े -  ठंड का प्रकोप झेल रहे हरियाणा के सभी जिले, इन शहरों में जारी हुआ कोहरे का अलर्ट; पढ़े मौसम विभाग की Latest Updates

ग्रुप 57 के लिए यह रहने वाली है कट ऑफ

ग्रुप- 57 के स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए आयोग ने जो कटऑफ जारी की है. उसके अनुसार, जनरल कैटेगिरी 67, एससी की 62, बीसीए की 68, बीसीबी की 70, ईडब्लूएस की 68, ईएसएम जनरल की 50, ईएसएम एससी की 68, ईसएम बीसीए की 40, ईएसएम बीसीबी की 49 और पीडब्ल्यूडी की कट ऑफ 55 तक है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit