आंखों पर फ्लू का अटैक, नेत्र ओपीडी में 90 फीसदी रोगी मिले पीड़ित; यहाँ पढ़े आई फ्लु के लक्षण और बचाव के तरीके

रेवाड़ी | बरसात के बाद मौसम में बदलाव के कारण आंखों में इंफेक्शन बढ़ने लगा है. हालांकि, चिकित्सक इसे वायरल इंफेक्शन मान रहे हैं. इसमें मरीजों की आंखों के कॉर्निया को भी नुकसान पहुंच रहा है. पिछले दो- तीन दिन से सिविल अस्पताल की नेत्र ओपीडी में मरीजों की संख्या में एकाएक इजाफा हुआ है. सिविल अस्पताल की नेत्र ओपीडी में अब 150 से 200 मरीज पहुंच रहे हैं, जिनमें 90 फीसदी आई फ्लू के ही शामिल हैं.

Eye Flu

ओपीडी में स्कूल जानेवाले बच्चों की संख्या भी काफी है. सिविल में वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. कंचन यादव का कहना है कि यह वायरल पलू है और ठीक होने में दो से तीन दिन लगते हैं लेकिन, अब जो ओपीडी में पहुंच रहे हैं, वह ज्यादा इंफेक्शन के केस आ रहे हैं. जिनको ठीक होने में भी 5 से 7 दिन लग रहे हैं. ओपीडी में बच्चों की संख्या भी काफी है. डॉ. कंचन यादव ने आई फ्लू को लेकर सावधानी बरतने की सलाह दी है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा की बेटी पूजा ने बहरीन में बढ़ाया हिंदुस्तान का गौरव, बोकिया चैलेंजर सीरीज में जीता सिल्वर और कांस्य पदक

कैसे करें आंखों का बचाव… समझिए

यह इंफेक्शन तेजी से फैलता है. इसलिए भीड़- भाड़ वाले क्षेत्र में जाने से बचने की जरूरत है. साथ ही, चश्मा जरूर लगाएं. इसके अलावा, आंखों को रगड़े नहीं और कोई भी समस्या होने पर डॉक्टर से परामर्श लें. आंखों को रगड़ते हैं तो इंफेक्शन और बढ़ने की संभावना हो जाती है. अगर आंखों में जलन महसूस होती है तो साफ पानी से धोएं. खुद से कोई दवाई आंखों में न डालें. विशेषज्ञ चिकित्सक को दिखाकर ही उपचार कराएं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा की सीमा में NH-48 पर बनेगा एक और नया फुट ओवरब्रिज, हजारों लोगों को मिलेगी राहत

इसमें ध्यान रखें कि दूसरों के संपर्क में न आएं क्योंकि यह इंफेक्शन दूसरों को भी हो सकता है. बच्चों को दूर रखें. बच्चे को अगर इंफेक्शन है तो ध्यान रखें कि वह आंखों मसले नहीं. बच्चा स्कूल जाता है तो उसे स्कूल में न भेजें. आंखों को हाथ न लगाएं क्योंकि इससे इंफेक्शन ज्यादा फैलता है.

ये हैं लक्षण

  • सुबह उठते समय आंखों की पलकें चिपक जाती हैं.
  • दिन में आंखों से आंसू और गंदगी निकलती रहती है.
  • आंखों में दर्द के साथ खुजली महसूस होती है.
  • आंखें लाल होने के साथ ही ज्यादा रगड़ने से सूजन भी आ जाने.
  • आंखों से लगातार पानी निकलना.
  • कई बार ज्यादा रगड़ने पर आंखों में खून इकट्ठा हो जाने.
यह भी पढ़े -  हरियाणा के इस जिले में बनेगी देश के सबसे बड़ी सहकारी सरसों तेल मिल, CM सैनी ने लगाई घोषणाओं की झड़ी

फ्लू से सावधानी बरतने की जरूरत: कंचन

सिविल अस्पताल में वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. कंचन का कहना है कि वैसे तो यह वायरल फ्लू है और इस समय जो मरीज आ रहे हैं, उनमें आंखों में दर्द, चलना, लाल होना, हर समय पानी आने, ज्यादा रगड़ने पर सूजन और इंफेक्शन के पीडित शामिल हैं. पिछले दो- तीन दिन से मरीज बढ़े हैं. ओपीडी में 90 फीसदी आई फ्लू से ही पीड़ित आ रहे हैं लेकिन इंफेक्शन की वजह से ठीक होने में 5 से 7 दिन लग रहे हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit