नई दिल्ली | PUBG खेलते- खेलते सचिन के प्यार में पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते भारत में आई सीमा हैदर की मुश्किलें और बढ़ने वाली हैं. पुलिस सभी साक्ष्यों के साथ कोर्ट में आरोप पत्र पेश करने की तैयारी कर रही है. कोर्ट में सुनवाई के बाद उसे वापस जेल जाना पड़ सकता है. पुलिस ने सीमा और उसके चारों बच्चों के कागजात पाकिस्तान दूतावास भेजे हैं. पाकिस्तान दूतावास के अधिकारियों से पूछा गया है कि क्या सीमा हैदर उनके देश की हैं और दस्तावेज सही हैं या नहीं.
जल्द कोर्ट में चार्जशीट होगी पेश
डीसीपी शाद मियां खान ने कहा कि सीमा हैदर के पास से दो वीडियो कैसेट, 4 मोबाइल फोन, 5 अधिकृत पाकिस्तानी पासपोर्ट और अधूरे नाम और पते वाला एक अप्रयुक्त पासपोर्ट और एक पहचान पत्र बरामद किया गया. अभी पुलिस मोबाइल फोन की फोरेंसिक रिपोर्ट की राह देख रही है. वहीं सीमा हैदर के सभी दस्तावेजों और सबूतों को लेकर आरोप पत्र तैयार किया जा रहा है. कोर्ट में चार्जशीट पेश होगी.
पुलिस रख रही पूरी नजर
डीसीपी शादियान खान का कहना है कि सीमा हैदर के मामले में परिवार के सदस्यों की भूमिका भी संदिग्ध है. दूसरी ओर सीमा हैदर और सचिन के मोबाइल फोन पुलिस ने जब्त कर लिए हैं लेकिन इसके बावजूद, वे अन्य सभी मोबाइलों से अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सक्रिय हैं. वे तरह- तरह के वीडियो वायरल कर माहौल खराब कर रहे हैं. ऐसे में पुलिस उनके सोशल मीडिया पर भी नजर रख रही है. साथ ही, भीड़ को नियंत्रित करने के लिए वहां पुलिस तैनात कर दी गई है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!