भारत की अंजू ने पाकिस्तान के नसरुल्लाह से रचाई शादी, वायरल हुआ प्री वेडिंग का फोटोशूट

नई दिल्ली | फेसबुक से हुई दोस्ती कब शादी में बदल जाएगी यह किसी ने सोचा भी नहीं था और यह शादी भारत की एक महिला अंजू पाकिस्तान (Anju Pakistan) में जाकर करेगी इस बात से हर कोई हैरान है. दरअसल, अपने प्यार की खातिर सीमा पार करने वाली विवाहित भारतीय महिला अंजू ने इस्लाम धर्म अपनाने के बाद खैबर पख्तूनख्वा के ऊपरी दीर में रहने वाले अपने पाकिस्तानी दोस्त नसरुल्लाह से शादी कर ली है.

Anju Nasrullah Case

जियो टीवी ने की पुष्टि 

पाकिस्तान के जियो टीवी के मुताबिक, इस जोड़े ने जिला एवं सत्र न्यायाधीश की स्थानीय अदालत में शादी की. मलकंद डिवीजन के उप महानिरीक्षक नासिर महमूद सत्ती ने 35 वर्षीय अंजू और 29 वर्षीय नसरुल्लाह की शादी की पुष्टि करते हुए कहा कि महिला ने इस्लाम कबूल करने के बाद फातिमा नाम अपना लिया है. इस बीच अंजू और नसरुल्ला के प्री- वेडिंग फोटोशूट का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो देखने से पता चलता है कि इसे पाकिस्तान में अलग- अलग जगहों पर घूमते हुए बनाया गया है.

एक दिन पहले शादी की बात को किया था खारिज

बता दें कि एक दिन पहले नसरुल्ला ने अंजू के साथ प्रेम संबंध होने के दावों को खारिज कर दिया था और कहा था कि अंजू से शादी करने की उसकी कोई योजना नहीं है. अंजू का जन्म उत्तर प्रदेश के कैलोर गांव में हुआ था और वह राजस्थान के अलवर में रहती थीं. नसरुल्ला और अंजू की दोस्ती 2019 में फेसबुक के जरिए हुई थी.

यह भी पढ़े -  दिल्ली- NCR की इन 5 सस्ती मार्केट के सामने फीके हैं दुनियाभर के बाजार, कौड़ियों के भाव मिलते हैं सर्दियों के कपड़े

नसरूल्ला ने कही थी ये बात

पेशावर से करीब 300 किलोमीटर दूर कुलशो गांव से फोन पर पीटीआई से बात करते हुए नसरुल्ला ने कहा था, ”अंजू पाकिस्तान आ गई है और हमारी शादी करने की कोई योजना नहीं है.” उन्होंने कहा, ”वह 20 अगस्त को होंगी.” वीजा खत्म होने के बाद अपने देश लौट आएंगी. अंजू मेरे घर में दूसरे कमरे में परिवार की अन्य महिलाओं के साथ रहती है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली कूच को लेकर किसानों ने बदली रणनीति, ट्रैक्टर- ट्रालियों के साथ बॉर्डर पहुंचने का पंधेर ने किया आह्वान

30 दिन का मिला है वीजा

अंजू वैध वीजा पर पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के ऊपरी दीर आदिवासी जिले में नसरुल्लाह से मिलने आई है. पाकिस्तान के आंतरिक मंत्रालय द्वारा नई दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग को भेजे गए एक आधिकारिक दस्तावेज के अनुसार अंजू को केवल ऊपरी दीर जिले के लिए 30 दिन का वीजा देने का निर्णय लिया गया है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली- NCR में 2 दिन बरसात का अलर्ट जारी, कड़ाके की सर्दी के लिए हो जाए तैयार

स्नातक पास है नसरूल्लाह

नसरुल्लाह शेरिंगल स्थित विश्वविद्यालय से विज्ञान स्नातक हैं और पांच भाइयों में सबसे छोटे हैं. उन्होंने स्थानीय अधिकारियों को दिए हलफनामे में कहा कि उनकी दोस्ती में कोई लव एंगल नहीं है और अंजू 20 अगस्त को भारत लौट आएंगी. हलफनामे के मुताबिक, वह अपर डिर जिले से बाहर भी नहीं जाएंगी. नसरुल्ला ने अंजू के साथ अपनी दोस्ती में किसी भी प्रेम कोण से इनकार किया है लेकिन, पुलिस अधिकारी खान का कहना है कि वह ‘प्यार के कारण’ पाकिस्तान आई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit