झटका: बिना ये टेस्ट पास किये किसी भी स्कूल में नहीं पढ़ा पाएंगे शिक्षक

नई दिल्ली | सरकारी स्कूलों (Govt Schools) में शिक्षकों की बहाली से पहले उनकी अर्हता तय करने के लिए ली जाने वाली टेट परीक्षा में सरकार अब बदलाव करने जा रही है. ऐसे में अब शिक्षक बनने के लिए टेट परीक्षा (TET) पास करना आवश्यक होगी. एनसीटीई (NCTE) ने देश के सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों को इस मामले में आदेश जारी कर दिए हैं. दरअसल, अब कक्षा एक से 12 वीं तक शिक्षक बनने के लिए टेट पास करना आवश्यक कर दिया गया है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली और गुरुग्राम में कर्मचारी करेंगे घर से काम, प्रदूषण के चलते सरकार ने जारी किए ये निर्देश

TEACHER

नए नियमों से पहले सभी रज्य अपने मुताबिक़ करते थे परीक्षा का आयोजन

यह सभी नए बदलाव राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रावधानों के अंतर्गत किए जा रहे हैं और इसके साथ ही अलग अलग राज्यों में आयोजित होने वाली इस परीक्षा में एकरूपता लाने का प्रयास किया जा रहा है. शिक्षक पात्रता परीक्षा में किए जा रहे नए बदलाव को लेकर रूप रेखा तैयार करने के लिएकहा है. शिक्षक पात्रता परीक्षा का पूरा ब्यौरा फरवरी माह की 15 तारीख़ तक जमा करना होगा. इससे पहले तक सभी राज्य अपने- अपने नियमों के मुताबिक शिक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन करते थे.

यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

अध्यापक बनने के लिए पात्रता परीक्षा (टेट)  को पास करना हुआ अनिवार्य 

हाल ही में लागू किए जा रहे इस नए बदलाव से यह स्पष्ट हो रहा है कि अब राष्ट्रीय शिक्षा नीति में शिक्षक प्रशिक्षण को सुदृढ़ करने पर विशेष जोर दिया गया है. राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अन्तर्गत यह परीक्षा अब माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्कूलों के शिक्षकों की नियुक्ति के लिए भी निश्चित रूप से अयोजित की जा सकती है. अब अभ्यर्थियों को अध्यापक बनने के लिए पात्रता परीक्षा (TET) को पास करना अनिवार्य होगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit