स्पोर्ट्स डेस्क | भारत और वेस्टइंडीज के बीच आज से 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा. यह मुकाबला शाम 7:00 बजे से बारबाडोस के केसिगंटन ओवल में खेला जाएगा. इस मैच के लिए भारतीय पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर की तरफ से अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया गया है. इनकी तरफ से जारी की गई प्लेइंग इलेवन में संजू सैमसन को ईशान किशन से ऊपर खेलने को मौका दिया जा सकता है. वहीं, तेज गेंदबाजी के विकल्प में उन्होंने मोहम्मद सिराज तथा उमरान मलिक को सेलेक्ट किया.
इन खिलाड़ियों को किया शामिल
उनकी टीम में हार्दिक पंड्या भी तेज गेंदबाज के रूप में नजर आ सकते हैं. इसके अलावा, स्पिनर्स का डिपार्टमेंट रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल के नाम होगा. वसीम जाफर की तरफ से अपनी प्लेइंग इलेवन में टॉप 3 बल्लेबाजों में किसी प्रकार का कोई भी बदलाव नहीं किया गया है. कप्तान रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल पारी की शुरुआत करेंगे. वहीं, 3 नंबर पर विराट कोहली नजर आने वाले हैं. इसके बाद, उन्होंने केएल राहुल की गैरमौजूदगी में ईशान किशन से ऊपर संजू सैमसन को टीम में शामिल किया है यानी चौथे नंबर पर आपको संजू सैमसन खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं.
ये होंगे टीम के फिनिशर्स
ईशान किशन मिडिल ऑर्डर में एक Left Handed बल्लेबाज की भूमिका निभाते हुए नजर आ सकते हैं. इसके अलावा, जाफर की प्लेइंग इलेवन में 8 नंबर तक बल्लेबाजी को शामिल किया गया है. नंबर 5 पर उन्होंने हार्दिक पंड्या को मौका दिया है. वहीं, फिनिशर की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव के साथ- साथ रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल को भी सौंपी गई है. तेज गेंदबाजी के लिए टीम में मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक को शामिल किया गया है.
ये हो सकती है संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!