चंडीगढ़ | हरियाणा प्रदेश के प्रत्येक इंडस्ट्रियल सेक्टर में कम से कम एक फायर स्टेशन अवश्य बनाया जाएगा. हालांकि, पानीपत में एक फायर स्टेशन पहले से है, फिर भी वहां इंडस्ट्रियल जरूरतों को देखते हुए एक और फायर स्टेशन स्थापित किया जाएगा. हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HSVP) के सेक्टरों में भी फायर स्टेशन स्थापित किए जाएंगे.
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बताया कि वर्तमान में प्रदेश में 109 सरकारी तथा 34 प्राइवेट फायर स्टेशन हैं, जिनमें आग बुझाने वाली कुल 607 गाड़ी और 102 मोटरसाइकिल हैं. इनके अलावा, डिप्टी सीएम के अनुरोध पर हीरो कंपनी द्वारा 100 मोटरसाइकिल सीएसआर फंड के तहत दी जाएगी. इन मोटरसाइकिलों की मदद से भीड़- भाड़ वाली गलियों एवं रास्तों तक जल्द पहुंच कर आग पर काबू पाने में सहायता मिल सकेगी.
डिप्टी सीएम ने कहा कि राज्य के प्रत्येक इंडस्ट्रियल सेक्टर में कम से कम एक फायर स्टेशन स्थापित करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने इसके लिए मैपिंग करके प्रथम चरण में खरखौदा, सोहना तथा साहा की आईएमटी में फायर स्टेशन स्थापित करने के निर्देश देते हुए कहा 5 लाख से ज्यादा आबादी वाले सभी शहरों में फायर स्टेशन लगाए जाएं.
फायर गाड़ियों पर लगाए जाएंगे एमडीटी डिवाइस
प्रदेश के सभी फायर स्टेशनों की गाड़ियों पर अगले 2 माह में एमडीटी डिवाइस लगाए जाएंगे ताकि उनको डायल 112 के साथ इंटीग्रेटिड करके घटनास्थल पर जल्द से जल्द पहुंचा जा सके और पीड़ितों को अधिक नुकसान होने से बचाया जा सके. डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि आजकल आग लगने की घटनाओं पर लोगों द्वारा आमतौर पर डायल 112 पर कॉल की जाती है.
उन्होंने कहा कि अगर “डायल-112 की गाड़ी की भांति अग्नि एवं आपातकालीन सेवाएं की गाड़ी में भी एमडीटी डिवाइस (मोबाइल डेटा टर्मिनल) लगाया जाए तो एक- दूसरे की लोकेशन का पता लगाया जा सकता है. यही नहीं फोन करने वाले यानि शिकायतकर्ता की लोकेशन को ट्रैक करके शीघ्र पहुंचा जा सकता है. अग्नि एवं आपातकालीन सेवाएं विभाग की 300 गाड़ियों पर यह एमडीटी डिवाइस लगाने की तैयारी कर ली है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!