स्पोर्ट्स डेस्क | भारत और वेस्टइंडीज (India Vs WI) के बीच कल दूसरा वनडे मुकाबला खेला गया. तीन वनडे मैचों की सीरीज में दोनों टीमें 1- 1 की बराबरी पर है. वेस्टइंडीज टीम से लगातार 9 वनडे मैच जीतने के बाद भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा. पहले वनडे मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार जीत हासिल की थी, जिस वजह से लग रहा था कि भारतीय टीम यह सीरीज काफी आसानी से जीत लेगी परंतु कल वेस्टइंडीज की टीम ने वापसी करके टीम इंडिया के लिए परेशानियां थोड़ी बढ़ा दी है.
दूसरे वनडे मुकाबले में भारतीय टीम की शर्मनाक हार
कल के मैच की कप्तानी की जिम्मेदारी हार्दिक पंड्या को सौंपी गई थी और रोहित शर्मा और विराट कोहली टीम से बाहर रहे, उनका यह फैसला बिल्कुल गलत साबित हुआ. कल भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवर में महज 181 रन पर ही ऑल आउट हो गई. भारतीय टीम की शुरूआत भी काफी शानदार रही. 90 रनों पर एक ही विकेट हुआ था फिर 181 रनों तक टीम इंडिया ने अपने सारे विकेट गंवा दिए.
वहीं, वेस्टइंडीज की टीम ने 4 विकेट पर ही इसको को हासिल कर लिया. इस वजह से भारतीय टीम को इस मुकाबले में 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा.
शुभ्मन गिल ने इंटरनेशनल करियर में पार किया आंकड़ा
साल 2023 में कुलदीप यादव भारत के टॉप विकेट टेकर बन गए हैं. वहीं, विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन वेस्टइंडीज में सबसे ज्यादा फिफ्टी लगाने वाले बैट्समैन की लिस्ट में दूसरे स्थान पर आ गए हैं. भारतीय बल्लेबाज शुभ्मन गिल ने इंटरनेशनल करियर में 2500 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है. महज 50 मैचों में ही उन्होंने इतने रन बना दिए हैं, गिल के नाम 7 सेंचुरी और 9 हाफ सेंचुरी है. कल होने वाले मुकाबले में भारतीय टीम के बल्लेबाज कुछ खास परफॉर्म नहीं कर पाए, अगला मुकाबला 1 अगस्त को खेला जाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!