नई दिल्ली, Career Options For NEET UG Fail Aspirants | कुछ ही दिनों पहले नीट यूजी 2023 का रिजल्ट घोषित हुआ है. रिजल्ट आने के बाद कुछ विद्यार्थी खुश है जबकि कुछ के हाथ मायूसी आई. नतीजे आने के बाद से कई राज्यों की तरफ से 85 प्रतिशत सीटों पर प्रवेश के लिए काउंसलिंग भी शुरू हो गई है. वहीं, ऑल इंडिया कोटे के तहत प्रवेश के लिए भी काउंसलिंग प्रक्रिया शीघ्र शुरू होगी. जिसके बाद, ऑफिशियल वेबसाइट पर छात्र काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे.
परीक्षा में हो गए हैं फेल तो ना हो मायूस
अगर आप भी इस परीक्षा में फेल हो गए हैं तो आपको चिंतित होने की कोई आवश्यकता नहीं है. अगर आपके नंबर इतने ज्यादा नहीं है कि कोई आपको किसी अच्छे कॉलेज में एडमिशन मिले तो ऐसे में भी आप बिल्कुल परेशान नहीं होइए क्योंकि आज हम आपके लिए कुछ ऐसे करियर ऑप्शन लाए हैं जिनमें से किसी को सेलेक्ट करके आप अपना करियर बना सकते हैं.
फिर से करें तैयारी: सबसे पहला विकल्प तो यही है कि आपको परीक्षा के लिए एक बार फिर से तैयारी करनी चाहिए. जरूरी नहीं है कि हर कोई पहले प्रयास में ही सफल हो जाए. बहुत सारे स्टूडेंट ऐसे हैं जो 2- 4, 5 साल लगातार इसकी तैयारी करते हैं तभी उनका एग्जाम पास हो पाता है.
बीएससी विद बायोलॉजी: आप बायोलॉजी विषय से बीएससी कर सकते हैं. इसके बाद, एमएससी और पीएचडी करके असिस्टेंट प्रोफेसर बन सकते हैं. बीएससी बायोलॉजी से करने के बाद पीएचडी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए हर वर्ष अलग- अलग यूनिवर्सिटीज में असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती की जाती है.
बायोटेक्नोलॉजिस्ट: नीट यूजी में कम स्कोर करने वाले अभ्यर्थी या फिर फेल होने वाले अभ्यर्थी के लिए बायोटेक्नोलॉजिस्ट का भी कोर्स भी अच्छा विकल्प है. कई विश्वविद्यालयों की ओर से ये कोर्सेज कराए जाते हैं. बायोटेक्नोलॉजिस्ट की पढ़ाई करने के बाद अभ्यर्थियों को अच्छा प्लेसमेंट मिलता है.
औषधीय रसायन शास्त्र: किसी विद्यार्थी जिनका रिजल्ट ज्यादा अच्छा नहीं आया है. वह औषधीय रसायन शास्त्र का कोर्स भी कर सकते हैं. औषधीय रसायन शास्त्र के जानकारों को हॉस्पिटल से लेकर अन्य जगहों पर भी हायर किया जाता है.
बीएससी नर्सिंग: छात्र बीएससी नर्सिंग का कोर्स किसी भी संस्थान या यूनिवर्सिटी से कर सकते हैं. कई यूनिवर्सिटी और कॉलेज ऐसे जो नीट यूजी के स्कोर के आधार पर स्वयं का एंट्रेंस टेस्ट लेकर बीएससी नर्सिंग में एडमिशन देते हैं.
बी फार्मा: नीट यूजी की परीक्षा में फेल होने या फिर MBBS में एडमिशन नहीं पाने पर छात्र बी.फार्मा का कोर्स कर सकते हैं. यह एक 4 वर्षीय कोर्स है जो कई संस्थान कराते हैं. आज के दौर में बी फार्मा ग्रेजुएट अभ्यर्थियों को कई मेडिकल कंपनियां या फिर दवा बनाने वाली कंपनियों में आसानी से जॉब मिल जाती है. इसके अतिरिक्त, पासआउट होने के बाद आप अपना खुद का मेडिकल स्टोर भी खोल सकते हैं.
फोरेंसिक साइंस एंड क्रिमिनोलॉजी: नीट परीक्षा में जिन भी छात्रों के अंक कमाए हैं तो वह फॉरेंसिक साइंस एवं क्रिमिनोलॉजी की भी पढ़ाई कर सकते हैं. देश में काफी ऐसे संस्थान है जो यह कोर्स करवाते हैं. यह कोर्स करने के बाद आपको अच्छी जॉब मिलेगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!