Sawan Somwar 2023: सावन के सोमवार को जरूर करें ये 4 उपाय; आर्थिक तंगी से मिलेगा छुटकारा

ज्योतिष | सावन का महीना भगवान भोलेनाथ के भक्तों के लिए किसी भी पावन पर्व से कम नहीं होता. सावन (Sawan Somwar 2023) के महीने में भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना करने का भी विशेष महत्व है. इस महीने में शिव भक्त हर सोमवार पर गंगा जल, दूध और सामान्य जल से भगवान भोलेनाथ का अभिषेक करते हैं. साथ ही, उन्हें प्रसन्न करने के लिए व्रत उपवास भी करते हैं. देवों के देव महादेव की भक्ति करने से भी आपकी सभी इच्छाएं पूरी हो जाती है.

shiv mandir

धर्म ग्रंथों के अनुसार, शिव के शरण में रहने वालों को सभी प्रकार के सांसारिक सुखों की भी प्राप्ति हो जाती है. यदि आप भी धन संबंधित परेशानी से छुटकारा पाना चाहते हैं तो आज की यह खबर आपके लिए काफी अहम होने वाली है. यदि आप सावन के चौथे सोमवार पर इन 4 चीजों को अपने घर ले आते हैं, तो आपकी आर्थिक परेशानियां समाप्त हो जाती है.

यह भी पढ़े -  Mangal Guru Yuti: नए साल पर होगी मंगल और गुरु की युति, संभल कर रहे इन तीन राशियों के जातक

इन उपायों को करने से दूर हो जाएंगी आर्थिक परेशानियां

  • यदि आपके घर का कोई सदस्य हमेशा ही बीमार रहता है तो सावन के सोमवार पर स्नान ध्यान के बाद पूजा स्थान पर महामृत्युंजय यंत्र स्थापित करें. इसके लिए आप बाजार से महामृत्युंजय मंत्र की तस्वीर भी खरीद कर ला सकते हैं.
  • धर्म शास्त्रों में जानकारी दी गई है कि जलाभिषेक के बिना भगवान भोलेनाथ की पूजा को पूरा नहीं माना जाता. अतः सावन पर भगवान शिव का जलाभिषेक अवश्य करना चाहिए, इसके लिए रत्नों में निर्मित शिवलिंग घर ले आए. अब विधिवत शिवलिंग की पूजा करें. इस उपायों को करने से व्यक्ति के कुंडली में मौजूद अशुभ ग्रहों की स्थिति दूर हो जाती है.
  • यदि आप आर्थिक तंगी से परेशान हैं और इसे छुटकारा पाना चाहते हैं तो आप सावन के सोमवार पर चांदी के नंदी को घर लेकर आए. नंदी भगवान शिव की सवारी है. यदि आप चाहे तो सावन के सोमवार कर विधि- विधान से नंदी की पूजा करके, इसे घर की तिजोरी में भी रख सकते हैं. इस उपाय को करने से आय और सौभाग्य में वृद्धि होती है.
  • घर की आर्थिक स्थिति जिसकी सही नहीं हो, परिवार के लोगों के बीच कलह की स्थिति रहती हो वो सोमवार पर नवीन तांबे के कलश से भगवान शिव का अभिषेक करें. इसके लिए आप सावन के सोमवार पर तांबे का कलश खरीद कर घर ले आए.
यह भी पढ़े -  साल 2025 में गुरु ग्रह करेंगे राशि परिवर्तन, चमकेगा इन 3 राशि के जातकों का भाग्य

डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit